Type Here to Get Search Results !

शहीद मेजर अमित ठेंगे की स्मृति में प्रतिभाओ को किया गया सम्मानित।

0

  संवाददाता - मोहिता जगदेव 

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

 जिले के माटी के लाल शहीद मेजर अमित ठेंगे को पुष्पांजलि अर्पित कर किया याद

बोर्ड परीक्षाओ में सर्वाधिक अंक लाने वाले बच्चो को किया सम्मानित

ग्र प्रभा समाचार , छिंदवाड़ा _  शहीद मेजर अमित ठेंगे के  शहीद दिवस पर आज शिक्षा,संस्कृति, समाजसेवा व पर्यावरण के   लिए समर्पित  शहीद मेजर अमित ठेंगे स्मृति समिति द्वारा गुरुवार 13 जुलाई 2023को छिंदवाड़ा के मध्य स्थित पूजा लान में छात्र_छात्रा प्रतिभा सम्मान एवम अलंकरण समारोह का आयोजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव सिंग के मुख्य आतिथ्य में एवम सहायक निर्देशक आकाशवाणी केंद्र जबलपुर दिनेश नामदेव ,पूर्व प्राचार्या डाक्टर कामना वर्मा,शिक्षाविद डाक्टर विजया यादव,राष्ट्रपति पुरस्कृत सुश्री सुरेंद्र कौर खंडूजा, शहीद मेजर अमित ठेंगे के पिता श्री मधुकर राव ठेंगे,शिक्षा विद एस एस सलोटकर,के विशेष आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य जन , एक्स आर्मीमेन, एन सी सी के जवान,शिक्षाविद एवम समाजसेवी , व शहीद मेजर अमित ठेंगे स्मृति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद मेजर अमित ठेंगे जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई ।साथ ही जरा याद करो कुरबानी गीत से शहीद को सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा मंडल एवम सीबीएसई की हाई स्कूल एवम हायर सेकेंडरी में वर्ष 2023 में अध्यनरत जिले के छात्र छात्राओं को प्राविण्यता के आधार पर शैक्षणिक उपलब्धि के लिए अतिथियों के हस्ते सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम शहीद मेजर अमित ठेंगे स्मृति समिति के अध्यक्ष शहीद मेजर अमित ठेंगे के पिता श्री मधुकर राव ठेंगे ने अपने वक्तव्य में शहीद मेजर अमित ठेंगे को देश का सच्चा सपूत बताया और कहा हमे गर्व है ऐसे  जिले के माटी के लाल पर जिसने देश की रक्षा के खातिर अपना बलिदान दिया।उन्ही की याद में समिति प्रति वर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करती है इस वर्ष भी समिति ने 17बच्चो को सम्मानित कर रही है।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव सिंग ने कहा की आज मैं अपने विभाग की और से शहीद मेजर अमित ठेंगे जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हु साथ ही उनकी शहादत को सलाम करता हु।छिंदवाड़ा में जन्मे  इस मिट्टी के  लाल ने देश की रक्षा के खातिर अपने प्राणों का बलिदान दिया । ऐसे सपूत के माता पिता को भी नमन करता हु जिनकी प्रेरणा से प्रति वर्ष इतना भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होता है उन्होंने शहीद के जीवन पर प्रकाश डालते उनसे जुडी बाते कही ।एवम सच्चा देश भक्त बताया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि श्रीमती कामना वर्मा,सुश्री सुरेंद्र कौर खंडूजा,श्रीमती विजया यादव एवम दिनेश राजपूत ने भी संबोधित करते हुए शहीद मेजर अमित ठेंगे को अपने भावना से श्रद्धा सुमन अर्पित की।कार्यक्रम में शहीद के पिताश्री मधुकर राव ठेंगे जी को लाल बहादुर शास्त्री स्मृति समिति द्वारा शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सादीजा खान एवम आभार व्यक्त राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त विनोद तिवारी ने किया ।कार्यक्रम में समिति के सदस्य अशीष ठेंगे,शेफाली ठेंगे,के पी पांडे, एम एम सिंह,श्री चंचलेश जी लीला धर पुरिया जी मुरलीधर राव, आकाश लालवानी सहित अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम में जिन प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया उनमेंजिन प्रतिभाओं को सम्मानित किया उनमें हाई स्कूल से कु. दर्शिता कोल्हे शा. उत्कृष्ट विद्यालय, छिन्दवाड़ा ,कु. रितिका साहू शा. नवीन जवाहर बालक उ.मा. विद्यालय, छिन्दवाड़ा, सैयद माविया अली विद्या निकेतन उ.मा. विद्यालय, छिन्दवाड़ा,अक्षित राय  शा. हाई स्कूल बरारिया, कु. स्तुति पाण्डे निर्मल पब्लिक स्कूल छिन्दवाड़ा,इसी तरह हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण बच्चो में कु. मौली नेमा ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा, मदन विश्वकर्म विद्याभूमि पब्लिक स्कूल छिन्दवाड़ा, कु. अनन्या जैन 

ब्राईट कैरियर उच्चतर माध्यमिक स्कूल अमरवाड़ा, नवल विश्वकर्मा केन्द्रीय विद्यालय छिन्दवाड़ा,

अनुज माहोरे शास. उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय, छिन्दवाड़ा, यश आत्मज  लुंदे बालाजी पब्लिक स्कूल, छिन्दवाड़ा,आयुष सिंह शा. हायर सेकेण्डरी स्कूल, रिधोरा, छिन्दवाड़ा,कु. साक्षी साहू शा. हायर सेकेण्डरी स्कूल, उमरेठ, छिन्दवाड़ा, सम्यक जैन,न्यू आराधना कान्वेंट हा.से. स्कूल, परासिया,कु. पलक पवार आत्मजा  शा. आदर्श कन्या हा.से. स्कूल, परासिया,कु. मतिबा खातून शा. महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा. विद्यालय छिन्दवाड़ा, कु. दीपिका बेलवंशी, उत्कृष्ट विद्यालय, परासिया शामिल है।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW