संवाददाता - मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार , छिंदवाड़ा
आज 17/07/2023 से * स्कूल चले हम अभियान* का प्रारंभ
राष्ट्पति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक विजय आनंद दुबे ने अपने रोचक अंदाज में छात्राओं को पढ़ाया ।
इस अवसर पर छात्राओं ने कविताओं पर आधारित प्रश्नों के तत्क्षण उत्तर दिए और उपहार अर्जित किए।
उग्र प्रभा समाचार छिंदवाड़ा - मध्यप्रदेश में "स्कूल चलें हम अभियान 2023" के तहत छिन्दवाड़ा के महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय में स्वैच्छिक अध्यापन हेतु आज वरिष्ठ कवि,रंगकर्मी एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक विजय आनंद दुबे ने कक्षा ग्यारहवी एवं बारहवी की छात्राओं को रोचक अंदाज़ में कवि भवानी प्रसाद मिश्र की कविता "घर की याद" एवं कवि हरिवंश राय बच्चन की रचना "आत्म परिचय" का अध्यापन किया।स्कूल चलें हम अभियान के तहत सरकारी स्कूलों से आम जनों को वालंटियर के रूप में जोड़ने के लिए शुरु किया यह एक सार्थक प्रयास है ।
उत्साहित छात्राओं ने शिक्षक श्री विजय आनंद दुबे को लगातार पढ़ाने आने के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर छात्राओं ने कविताओं पर आधारित प्रश्नों के तत्क्षण उत्तर दिए और उपहार अर्जित किए।

