किसान मजदूर की पुत्री शालिनी ने नीट परीक्षा पास कर घर परिवार और समाज का नाम रोशन किया
आमला उग्र प्रभा समाचार
बैतुल जिले आमला विकास खंड के ग्राम लिमजीरी निवासी किसान मजदूर की पुत्री नें नीट परीक्षा पास किया अब शालिनी डाँक्टर की पढाई करेगी। और इस अवसर पर समाज के लोगों ने सालीनी का घर जाकर पुल माला ओर मिटाए किलाक़र ज़ोर दार स्वागत किया प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश बेले प्रांतीय सचिव अशोक नागले ने कहा कि हमारे समाज में सम्पन्न लोगों में भी आज भी वही सोच है की जब तक बेटा नहीं नहीं होता तब तक वंश पूरा नहीं होता लेकिन ग्राम लिमजीरि में रहने वाले मज़दूर परिवार ने इस सोच पर लात मारते हुए अपनी बेटी को बेटे की तरह पाला ओर बेटी सलोनी हरसूले ने नीट में शानदार रेंक हासिल की इस अवसर पर मेहरा समाज समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश बेले प्रांतीय सचिव अशोक नागले ज़िला कोषाध्यक्ष लखन नागले आमला ब्लाक अध्यक्ष अजय बचले सरपंच रामदीन पिपरदे सचिव आशीष नागले ब्लाक कोषाध्यक्षसंजय गडरे ललित बेले चमन बिसंदरे राजकुमार गडरे नरबत मोरले ने स्वागत किया