राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा छिंदवाड़ा ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
छिंदवाड़ा उग्र प्रभा
जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा में हाथ ठेला चालकों से नगर निगम द्वारा शुल्क वसूली एवं जिला अस्पताल में अवैध वसूली होने के चलते राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा छिंदवाड़ा ने कलेक्टर महोदय के नाम सौंपा ज्ञापन और जल्द से जल्द यह अवैध वसूली बंद करने की मांग क्योंकि राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा द्वारा पहले भी कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दे चुका है परंतु यह अभी तक थमा नहीं है जबकि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा घोषणा की जा चुकी है नगर में रोज होने वाली वसूली बंद हो और निगम या पुलिस की कार्रवाई में हाथ ठेला जब्त नहीं किया जाए उसके बावजूद भी उनके साथ दुर्व्यवहार एवं अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है और पैसे नहीं देने पर धमकी दी जाती है इस हेतु कलेक्टर महोदय को इस समस्या से अवगत कराया गया और शासन प्रशासन से मांग रखी कि समस्या का निराकरण जल्द से जल्द हो अन्यथा बड़ी संख्या में राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा के साथी पहुंचकर देगें धरना जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।