मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सत्ता वापसी को लेकर भराये जा रहे नारी सम्मान योजना के फार्म
छिंदवाड़ा उग्र प्रभा (देवेंद्र वर्मा )
नगर पालिक निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 47दिनांक 4 6 2023 को रविवार के दिन नारी सम्मान योजना के फार्म भरे गए जिसमें कैलाश बिहार आनंदनगर क्षेत्र शामिल रहा माननीय कमलनाथ जी के वचन पत्र से भी अवगत कराया जिसमें ₹100 में 100 यूनिट बिजली पुरानी पेंशन लागू किसानों का कर्जा माफ ₹500 में गैस सिलेंडर इत्यादि योजनाओं को बताया गया जिसमें मुख्य रुप से पूर्व सरपंच रेखा मंडराजी संदीप सिंदराम रमेश बेले हरि मंडराह जितेन सोनी जी भाई आशीष आदि लोग शामिल रहे प्रत्येक नारियों ने माननीय कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाने का विजय संकल्प लिया कहो दिल से कमलनाथ जी फिर से कमलनाथ जी जिंदाबाद नकुल नाथ जी जिंदाबाद कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद नारे लगाए गए

