वार्ड नंबर 10 अमरवाड़ा में लाडली बहना योजना कार्यक्रम में वार्ड की पात्र 148 बहनों में से सभी 148 लाडली बहने कार्यक्रम में उपस्थित हुई
उग्र प्रभा अमरवाडा
अमरवाड़ा नगरपालिका क्षेत्र के अन्तर्गत वार्ड नम्बर 10 मैं एक अद्भुत क्षण था जिसमे शत प्रतिशत बहनों ने हिस्सा लिया और प्रदेश मुखिया माननीय शिवराज सिंह चौहान जी को धन्यवाद और आशीर्वाद प्रदान किया । लाडली बहनों का तो तब खुशी का ठिकाना नहीं था जब मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी ने घोषणा की यह योजना 1000 रुपए प्रारंभ हो रही है परंतु आने वाले समय में यह राशि 1500 रुपए फिर 1750 रुपए उसके बाद 2000 रुपए शिवराज सिंह चौहान जी यहां भी नही रुके और घोषणा की और जैसे जैसे पैसे का इंतजाम होते जायेगा तो मेरी बहनों को 2500 रुपए और 3000 रुपए तक लाडली बहना योजना में मेरी बहनों को दूंगा। आज वार्ड नंबर 10 की सभी लाडली बहने बड़ी प्रफुल्लित थी । इस कार्यक्रम वरिष्ठ नेता बालकृष्ण साहू *वार्ड नंबर 10 अमरवाड़ा में लाडली बहना योजना कार्यक्रम में वार्ड की पात्र 148 बहनों में से सभी 148 लाडली बहने कार्यक्रम में उपस्थित हुई ।
यह एक अद्भुत क्षण था जिसमे शत प्रतिशत बहनों ने हिस्सा लिया और प्रदेश मुखिया माननीय शिवराज सिंह चौहान जी को धन्यवाद और आशीर्वाद प्रदान किया । लाडली बहनों का तो तब खुशी का ठिकाना नहीं था जब मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी ने घोषणा की यह योजना 1000 रुपए प्रारंभ हो रही है परंतु आने वाले समय में यह राशि 1500 रुपए फिर 1750 रुपए उसके बाद 2000 रुपए शिवराज सिंह चौहान जी यहां भी नही रुके और घोषणा की और जैसे जैसे पैसे का इंतजाम होते जायेगा तो मेरी बहनों को 2500 रुपए और 3000 रुपए तक लाडली बहना योजना में मेरी बहनों को दूंगा। आज वार्ड नंबर 10 की सभी लाडली बहने बड़ी प्रफुल्लित थी । इस कार्यक्रम वरिष्ठ नेता बालकृष्ण साहू , पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष संतोष पटेल , पार्षद सभापति नीतु पटेल ,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल , नगर मंडल उपाध्यक्ष सचिन जैन ,युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित नेमा , युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अजय साहू ,पूर्व पार्षद राधा पटेल , विनोद वर्मा जी जग्गू पटेल , रामेश्वर पटेल ,संतु वर्मा ,धरम वर्मा, नगरपालिका सेक्टर प्रभारी श्रुति शुक्ला , नवीन जैन, आगनवाड़ी कार्यकर्ता पप्पी जैन, आगनवाड़ी सहायिका वर्मा सहित वार्ड की मातृशक्ति मौजूद थी।, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष संतोष पटेल , पार्षद सभापति नीतु पटेल ,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल , नगर मंडल उपाध्यक्ष सचिन जैन जी ,युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित नेमा , युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अजय साहू ,पूर्व पार्षद राधा पटेल , विनोद वर्मा जग्गू पटेल , रामेश्वर पटेल ,संतु वर्मा ,धरम वर्मा, नगरपालिका सेक्टर प्रभारी श्रुति शुक्ला , नवीन जैन, आगनवाड़ी कार्यकर्ता पप्पी जैन, आगनवाड़ी सहायिका वर्मा सहित वार्ड की मातृशक्ति मौजूद थी।