पुर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय रेवनाथ चौरे की प्रतिमा का होगा अनावरण
आदमी नही उसका काम बोलता है
सौसर उग्र प्रभा - मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय रेवनाथ चौरे की प्रतिमा का अनावरण ग्राम रिधोरा बस स्टैंड पर दिनांक 18/5/2023 को सुबह 9:30 बजे किया जाना है प्रतिमा अनावरण समारोह सौसर विधायक विजय चौरे की उपस्तिथि में संपन्न होगा जिसमे आप सभी क्षेत्रवासी सादर आमंत्रित हैं।
