उग्र प्रभा समाचार छिंदवाड़ा - अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग जबलपुर के आदेशानुसार शासकीय महाविद्यालय चांद के अंग्रेजी के वरिष्ठ प्राध्यापक और प्रेरक वक्ता प्रो. अमर सिंह ने प्राचार्य/प्रशासनिक अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है।
ज्ञातव्य हो कि पूर्व प्राचार्य प्रो. दिनेश कुमार गुप्ता इसी माह अपनी महाविद्यालयीन सेवा को पूर्ण कर सेवानिवृत हो रहे हैं
चांद कॉलेज में आयोजित एक सादे समारोह में प्रो. सिंह के प्राचार्य के पदभार ग्रहण करने पर कॉलेज के प्राध्यापक प्रो. दिनेश कुमार गुप्ता, प्रो. रजनी कवरेती, प्रो. जी. एल. विश्वकर्मा, प्रो. आर. के. पहाड़े, प्रो. विनोद शेंडे, प्रो. सुरेखा तेलकर, प्रो. रक्षा उपश्याम, संतोष अमोडिया, सुनील पाटिल और कमलेश चौधरी ने प्रो. सिंह को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

