उच्च शिक्षा में अध्यापन छात्राओं के लिए आदेश रोजगार है": प्रो. प्रतिभा श्रीवास्तव
" उच्च शिक्षा व्यक्ति में पूर्णता का भाव प्रदान करती है": प्रो. प्रतिभा श्रीवास्तव
"छात्राएं नई शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम में उज्जवल भविष्य बनाएं": प्रो. प्रतिभा श्रीवास्तव
उग्र प्रभा समाचार छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश उच्चशिक्षा विभाग द्वारा कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत छात्राओं के मार्गदर्शन हेतु पी. जी. कॉलेज छिंदवाड़ा की समाजशास्त्र की अध्यक्ष प्रो. प्रतिभा श्रीवास्तव ने शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा में छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि छात्राएं नई शिक्षा नीति के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर अपना भविष्य उज्जवल कर सकती हैं। उच्चशिक्षा व्यक्ति में पूर्णता का भाव पैदा करती है। उच्च शिक्षा में अध्यापन छात्राओं के लिए आदर्श रोजगार है। जो छात्राएं उच्च शिक्षा विभाग में प्राध्यापक बनना चाहती हैं, इस हेतु न्यूनतम योग्यता और तैयारी के तरीकों पर भी प्रकाश डाला गया।प्रो. श्रीवास्तव ने संस्था के प्राचार्य भरत सोनी की गरिमामय उपस्थिति में छात्राओं को प्रवेश लेने में लगने वाले आवश्यक प्रपत्रों, उपलब्ध संसाधनों और नई शिक्षा नीति के व्यावसायिक पाठयक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।