नगर महिला कांग्रेस ने मनायी 132 वीं अंबेडकर जन्म जयंती
छिंदवाड़ा उग्र प्रभा - दिनांक 14 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार को संविधान निर्माता भारत रत्न डाॅ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की 132 वीं जयंती के अवसर पर स्थानीय अंबेडकर चैक सत्कार तिराहा के पास नगर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि संतोषी गजभिये के नेतृत्व में एवं जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती किरण चैधरी के विशेष आतिथ्य में डाॅ. साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर भीम वंदना की गई एवं भीम अमर रहे के नारे लगाये गये । इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती किरण चैधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि डाॅ. बाबा साहब अंबेडकर जी के बताये मार्ग पर हमें चलने की आवश्यकता है, तब ही देश और समाज का विकास संभव है । कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपा यादव, ममता चोखे, ज्योति राय, जानबी, ज्योति डेहरिया, अंजु सोनी, शकुन वर्मा, राधा मेश्राम, सविता डेहरिया, सोनू सोनी, संजय लारोकर, नीतू चिचखेड़े, शंकर चिचखेड़े, रेखा सूर्यवंशी, कल्पना सूर्यवंशी, कविता यादव, रानी नायक, अखिलेश सूर्यवंशी, संजय लारोकर, अनिल गजभिये, जय लारोकर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
