ब्रह्म मुहूर्त में हुई मां गायत्री की पुनर्प्राण प्रतिष्ठा
परम् पूज्य गुरुदेव द्वारा हुई थीं 16 दिसंबर 2023 को प्राण प्रतिष्ठा
छिंदवाड़ा उग्र प्रभा :_गायत्री की स्थापना अपने अंतस में होना चाहिए और यही सद्बुद्धि दिलाएगी ,यही देवता बनाएगी । उपरोक्त आशय के विचार शांतिकुंज से पधारे डॉ चिन्मय पंड्या ने आज मधुबन कॉलोनी छिंदवाड़ा गायत्री शक्तिपीठ गायत्री माता की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान उपस्थित परिजनों के मध्य व्यक्त किए ,इस दौरान केंद्रीय मंत्री के अलावा भाजपा एवं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष की भी उपस्थिति रही।उन्होने कहा कि यही (गायत्री) सद्बुद्धि दिलाती है और यही देवता बनाती है।
जिले के मधुबन कॉलोनी में चल रहे चल रहे पांच दिवसीय विराट 108 कुंडी गायत्री महायज्ञ के दरम्यान आज ब्रम्ह मुहूर्त में एक और ऐतिहासिक बहु_ प्रीक्षित मां गायत्री की पुनः प्राण प्रतिष्ठा का उल्लेखनीय पावन कार्य शान्ति कुंज हरिद्वार से पधारे अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम बिहारी जी के सानिद्ध में डॉ चिन्मय पंड्या जी के करकमलों से शक्तिपीठ गायत्री मे संपन्न हुआ। गायत्री शक्तिपीठ के प्रवक्ता अरुण पराड़कर ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉक्टर एल मुरुगन , जिला भाजपा अध्यक्ष बंटी साहू, शेषराव यादव , जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्व नाथ ओकटे, राम पवार, आदि मौजूद थे
उन्होने बताया कि गायत्री महायज्ञ के चौथे दिन भी गायत्री शक्तिपीठ में परिजनों ने अपेक्षा से अधिक उत्साह पूर्वक स्व स्फूर्त आगे आकर पुंसवन, एवम दीक्षा संस्कार में भाग लेकर जागरूकता का परिचय दिया। 5 अप्रैल को होगा समापन प्रातः 6 बजे ध्यान साधना,8 बजे से 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ विविध संस्कार,महापूर्णहुति, अखंड ज्योति एवं मातृशक्ति जन्मस्ताब्दी संकल्प टोली बिदाई महाप्रसाद वितरण किया जायेगा।



