Type Here to Get Search Results !

देवास कवि सम्मेलन में अमरवाड़ा नगर के उभरता साहित्यकार मनीष जैन सम्मानीत हुए

0

 देवास कवि समागम मैं सम्मानित हुए कवि मनीष तारण

अमरवाड़ा उग्र प्रभा समाचार  - साहित्य समन्वय समिति देवास द्वारा, आयोजित अखिल भारतीय कवि समागम2022 के, बैनर तले श्री पंकज जोशी जी, के संयोजन एवं अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कविश्रेष्ठ दादा श्री सत्यनारायण सत्तन जी, के आतिथ्य में, साहित्यजगत के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कवियों की उपस्थिति में, देश के प्रसिद्ध कवि श्री कुमार नितेश नेश जी, व ओज के राष्ट्रीय कवि श्री पंकज अंगार जी के समक्ष,  एक ही मंचपर छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा नगर की भूमि में जन्मे मनीष जैन पेशे सें उच्च माध्यमिक शिक्षक  है। और एक उफरता सहित्य सितारा  को काव्य पाठ करने का, अवसर प्राप्त हुआ, मां पर लिखी कविता पर, सभी मुख्य अतिथि एवं कवियों का स्नेह आशीर्वाद प्राप्त हुआ साथ ही  सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह से कवि मनीष जैन को सम्मानित किया गया

, उक्त कवि समागम में देश के कोने-कोने से आए छिंदवाड़ा, जबलपुर, भोपाल, सागर ,विदिशा, ग्वालियर ,उज्जैन, रतलाम, सतना,देवास ,राजस्थान, चेन्नई, दिल्ली, आगरा, एवं दूर दूर से आए 250 कवियों ने अपना काव्य पाठ किया

 

Post a Comment

0 Comments