मेहरा समाज महासंघ की मां नर्मदा यात्रा (सामाजिक संघठनात्मक यात्रा) का चौथा दिवस नरर्सिहपुर मे
नरसिंहपुर उग्रप्रभा समाचार - मेहरा समाज महासंघ राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष खेमराज झारिया के नेतृत्व मे मां नर्मदा यात्रा (सामाजिक संगठनात्मक यात्रा) के चौथे दिवस नरसिंहपुर के आंबेडकर पार्क मे विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया जोरदार स्वगगत किया ।
साथ ही उपस्थित समाज। सेवियों ने अपना अपना उद्बोधन दिया सम्मानीय खेमराज झारिया ने कहा कि यह यात्रा समाज को एक सूत्र मे बाधने की यात्रा है जिसमे आप सभी का अपार स्नेह समर्थन मिल रहा है। इस अवसर पर मेहरा समाज महा संघ जिला छिंदवाड़ा की टीम मे संरक्षक मंडल नेतराम डेहरिया , डा.वी.एल.डेहरिया राष्ट्रिय वरिष्ठ सदस्य, राधेलाल डेहरिया अध्यक्ष कृषि प्रकोष्ठ, हरिसिंह डेहरिया अध्यक्ष, एवं लखन डेहरिया जिला कोषाध्यक्ष ,मोहन डेहरिया जिला सचिव मनोज डेहरिया अध्यक्ष पत्रकार संघ, श्रीमति बंदना डेहरिया अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, श्रीमति बेजन्ति डेहरिया,श्री द्वारका डेहरिया, देवचंद् डेहरिया, सहित सभी ने स्वागत करते शुभकामनाये दी ।स्वागत आयोजन समिति मेहरा समाज महासंघ जिला नरसिंहपुर जिला अध्यक्ष बिनोद मेहरा सहित पूरी टीम ने जोरदार स्वागत किया।
मेहरा समाज महासंघ की नर्मदा यात्रा के सभी साथियों के साथ पिपरिया से सुबह बाबई के लिए निकले और रास्ते में जो गांव पड़े, वहां लोगों से मिले शाम 4:00 बजे यात्रा बाबई पहुंची babai में सामाजिक बंधुओं से समाज में एकता कैसे आ सकती है, इस विषय पर सार्थक चर्चा हुई, आज की चर्चा में मेहरा समाज के अलावा मूलनिवासी समाज के लोग भी आए और समाज की एकता समाज की संस्कृति संस्कृति को संवारने की बाबत चर्चा हुई और वह कैसे की जा सकती है इस बाबत बात हुई यह हमारा समाज के मन (guria) अलग-अलग जिलों में फैले हुए हैं और उसे हमें माला के रूप में पिरोना है, हम हर जगह नहीं जा सकता है, जो लोग आज मीटिंग में उपस्थित हैं वह जब भी किसी मीटिंग में जाएं समाज से मिले तो समाज की एकता की बात करें और कैसे करना है आगे हमारी क्या योजना है इस बाबत बात करें. हमारा उद्देश्य समाज की प्रगति, हमारा समाज को एक करना है आशा है कि हमारे छोटे छोटे प्रयास एक अच्छा परिणाम देंगे और यह समाज की प्रगति में मील के पत्थर साबित होगा.