चर्चित गीतकार रविकांत ठाकुर (भोपाल) ने अपनी मधुर आवाज में बांधा समां
--------------------------------------------------
छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - भोपाल से पधारे चर्चित गीतकार एवं शिक्षाविद रविकांत ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में हिंदी प्रचारिणी समिति छिंदवाड़ा में जिले की साहित्यिक संस्थाएं प्रगतिशील लेखक संघ एवं आंचलिक साहित्यकार परिषद ने एक गोष्ठी आयोजित की। अध्यक्षता प्रचारिणी समिति के उपाध्यक्ष गुणेंद्र दुबे ने तथा संचालन कथाकार दिनेश भट्ट ने किया । रविकांत ठाकुर ने अपने गीतों और गजलों से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया
। विशेष तौर पर पूरे देश में गाए जाने वाला उनका प्रेरणा गीत " हम शिक्षक हैं शिक्षा की तस्वीर बदल देंगे " ने सभी को जोश से भर दिया इस अवसर पर अवधेश, तिवारी विजय आनंद दुबे, रोहित रूसिया एवं शेफाली शर्मा ने भी रचना पाठ किया ।
समिति के साहित्य सचिव रणजीत सिंह परिहार ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में गोवर्धन यादव डा. मनीषा जैन , नेमीचंद व्योम, के के मिश्रा, संजय पाठक , ओमप्रकाश नयन, सुरेंद्र वर्मा , रामलाल सराठे रश्मि, अशोक जैन, अनुराधा तिवारी , मोहिता जगदेव, प्रीति जैन, धीरेंद्र दुबे मुरलीधर राव , अंकुश साहू , जयंत ढोक एवं प्रीतेश रघुवंशी उपस्थित थे।
*नगर के विकास एवं समस्याओं के लिए बसपा सदैव अपनी आवाज बुलंद करेगी*
*अमरवाड़ा*- बहुजन समाज पार्टी को नगर की जनता ने एक पार्षद दिया है उसके लिए मतदाताओं को बहुत-बहुत आभार बसपा सिर्फ एक वार्ड में ही सीमित नहीं रहेगी नगर के संपूर्ण वार्ड की जनता के लिए अपनी आवाज बुलंद करेगी क्योंकि नगर का विकास होगा तो बार्ड का भी विकास होगा वर्तमान में जो नगर में पानी की समस्या चल रही है उसके लिए नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद संतोषी दुर्गा वंशकार ने अपनी आवाज उठाई है कि शहर में गंदा पानी नलों में आ रहा है जिससे बीमारी बढ़ने की संभावना है और पार्षद की मांग है कि शहर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाए यदि शुद्ध पेयजल आपूर्ति मैं सुधार नहीं आता है तो बसपा इसका कड़ा विरोध करेगी


