क्षेत्र क्रमांक- 01 रंजना ठाकुर पति राजेन्द्र ठाकुर
क्षेत्र क्रमांक- 02 नवीन गोंदल मरकाम
क्षेत्र क्रमांक- 03 मानवती कमलभान इनवाती,
क्षेत्र क्रमांक- 04 केसर किर्तीशा नेताम
क्षेत्र क्रमांक- 5 ममता मदन वर्मा
क्षेत्र क्रमांक- 6 चंपालाल धनकलाल कुर्चे,
क्षेत्र क्रमांक- 8 हरिंद्र कुमार देवशरण राव
क्षेत्र क्रमांक- 9 पूनम किशोर उइके,
क्षेत्र क्रमांक- 10 माखन सुखराम धुर्वे
क्षेत्र क्रमांक- 11 जानकी रामदास खरे
क्षेत्र क्रमांक- 12 शकुंतला सुकरलाल माउसकर
क्षेत्र क्रमांक- 13 तानूराम झम्मर धुर्वे,
क्षेत्र क्रमांक- 14 सुशीला राजेन्द्र कुमरे,
क्षेत्र क्रमांक- 15 किर्ती विजय गावंडे,
क्षेत्र क्रमांक- 16 माधुरी लखीचंद पवार,
क्षेत्र क्रमांक- 17 अमित बैजनाथ सक्सेना,
क्षेत्र क्रमांक- 18 मनोज इंदरसिंह वानखेडे,
क्षेत्र क्रमांक- 19 संगीता तीरथ ठाकुर
क्षेत्र क्रमांक- 20 कुसुम ऋषि वर्मा
क्षेत्र क्रमांक- 21 राजेंद्र कप्तान सिंह पटेल
क्षेत्र क्रमांक- 22 पुष्पा लखन उइके
क्षेत्र क्रमांक- 24 निलिमा नरेन्द्र पाटिल
क्षेत्र क्रमांक- 25 बैनाबाई रामनाथ परतेती
छिंदवाड़ा नगर निगम कांगेस सें महापौर प्रत्याशी होंगें।
विक्रम आहके।
सूर कवि अमित पुरी शिखोहाबादी पुणे महाराष्ट्र के द्रारा रचित कविता रचना
दो राहों पर चलना छोड़ो एक राह तैयार करो
या तो मुझपर शक ही करलो, या फिर मुझसे प्यार करो।
मैनें तुम्हें साधिका लिक्खा देवी कह सम्मान दिया,
अपनी हर कविता का तुमपर अंकित छंद विधान दिया
तुमने भी यदि मुझपर अपना तन मन धन सब सौंपा है,
फिर क्यों यह सन्देह नाम का बीझ हृदय में रोपा है,
भीख मांगता हूँ मैं तुमसे मुझपर इक उपकार करो,
या तो मुझपर शक ही करलो, या फिर मुझसे प्यार करो।
मैनें मथुरा काशी सारे धाम तुम्हीं में देखे हैं
अपने जीवन के गढ़ते आयाम तुम्हीं में देखे हैं।
कैसे मेरी रूह बताओ तुमको ठुकरा सकती है,
तुमने मुझको जान कहा है, जान कहाँ जा सकती है?
अंतिम क्षण तक साथ चलूंगा इसको अंगीकार करो
या तो मुझपर शक ही करलो, या तो मुझसे प्यार करो।
तू सूरज की नई किरण है और मैं नया सवेरा हूँ
तू जैसी भी है मेरी है, मैं जैसा हूँ तेरा हूँ।
हम दोनों ही सकल विश्व हैं दुनिया दारी छोड़ो तुम
मुझ प्रियतम के हाथों अपनी ज़िम्मेदारी छोड़ो तुम
या पतझड़ दो अमित मुझे या नव यौवन श्रृंगार करो
या तो मुझपर शक ही करलो, या फिर मुझसे प्यार करो।।।




