Type Here to Get Search Results !

भाजपा छिंदवाड़ा नें निगम चुनाव में जितेन्द्र शाह को महापौर प्रत्याशी घोषित किया

0

 भाजपा छिंदवाड़ा नें निगम चुनाव में जितेन्द्र शाह को महापौर प्रत्याशी घोषित किया  

छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - नगर निगम चुनाव में भाजपा नें जितेन्द्र शाह को छिंदवाड़ा महापौर प्रत्याशी बनाकर  सबको आश्चर्य में डाल दिया। टिकिट की सुगबुगाहट में कही भी जितेन्द्र शाह का नाम नही था। कई बडे नेताओ और प्रबल दावेदार का सपना अधूरा सा रह गया। प्रत्याशी घोषित होने सें पुर्व चर्चित नाम जिनके नाम पर कयास लगाई जा रही थी।


निगम छिंदवाड़ा में पदस्थ उपायुक्त श्री अंतु धुर्वे का नाम सबसे आगे शुर्किया में चल रहा था।। भाजपा नेत्री आदिवासी चेहरा पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर भी प्रबल दावेदार माना जा रहा था। जो 2015 सें छिंदवाड़ा में निवास कर रही है। और नगर में अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया  था।


एक और नाम नगरो में चर्चित रहा  प्रकाश सिंह उइके मजिस्ट्रेट जिन्हें सेवा कार्यों समाज सेवी के नाम से अधिकतर लोग जानतें है छिंदवाड़ा कें निवासी है वर्तमान पदस्थापना दमोह जिला में पदस्थ रहने कें बाबजूद भी छिंदवाड़ा आकर सेवा ही संकल्प ग्रूप के माध्यम से जरूरत मंदो की सहायता करते थे। इन तीनो नामों में सें एक नाम महापौर प्रत्याशी का फायनल माना जा रहा था। प्रत्याशियों की घोषणा होते ही लोग आश्चर्य में रह गये।


भारतीय जनता पार्टी छिंदवाड़ा के शीर्ष नेतृत्व नें महापौर के प्रत्याशी जितेंद्र शाह पर अंतिम मोहर लगाकार महापौर प्रत्याशी घोषित किया। जितेंद्र शाह पार्टी के वरिष्ठ नेता है और सरल स्वभाव के धनी विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है और कार्यकर्ताओं में अच्छी पैठ बताई जा रही है महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी के पद पर जितेंद्र शाह की श्रीमती पदस्थ हैं प्रशासन में भी अच्छी पकड़ रखते हैं जितेंद्र शाह वर्तमान में आदिवासी मोर्चा के जिला कार्यालय मंत्री है

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW