उग्र प्रभा जनकल्याण समिति द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
अमरवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - मध्यप्रदेश शासन से पंजीकृत संस्था उग्र प्रभा जन कल्याण समिति द्वारा आदिवासी बहुल क्षेत्र ग्राम पिपरिया मानु में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर महिलाओं को घर से बाहर निकल कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मैं मतदान करने की अपील की गईसाथ ही युवाओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए आव्हान किया गया समिति के संस्थापक अध्यक्ष नीलेश डेहरिया द्वारा महिलाओं को मतदान का महत्व बताया एवं समझाया गया हम भारत देश के निवासी हैं भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहां जनता के द्वारा ग्राम सरकारें से लेकर जनपद जिला राज्य एवं केंद्र की सरकार चुनी जाती है।मतदाता की भूमिका सरकारे चुनने में महत्वपूर्ण होती है इसलिए सभी मतदाता बंधुओं घर से बाहर निकल कर समय पर मतदान केंद्र जाकर निष्पक्ष स्वेच्छा से योग्य उम्मीदवार को चुने किसी के दबाव में आकर मतदान ना करें आपका एक वोट सरकार बनाता है
और सरकार गिराता है आपका बहुत आपके क्षेत्र का विकास है आप किसी लोभ लालच प्रलोभन में आकर मतदान न करे। रैली में समिति के संस्थापक अध्यक्ष कोषाध्यक्ष आंगनवाड़ी कार्यकर्ता साहियका एवं ग्राम की महिला पुरुष सम्मिलित रहे
