Type Here to Get Search Results !

बीजादेवरी छपारा में मिला अज्ञात महिला का शव ग्रामवासी सदमें मे

0

 बीजादेवरी छपारा में मिला अज्ञात महिला का शव ग्रामवासी सदमें मे 


छपारा उग्र प्रभा समाचार :-  थाना छपारा के अन्तर्गत ग्राम बीजादेवरी में एक किसान के खेत  में अज्ञात महिला का शव मिला। बीजादेवरी देवतामोह मेंन रोड सें लगा खेत जहा सुबह किसान ट्रैक्टर लेकर जुताई करने अपने खेत गया था खेत की मेड मैं लगे पेड़ों के बीच एक अज्ञात महिला का शव पड़ा देखकर तत्काल खेत से बाहर निकलकर गांव के कुछ लोगों को सूचना देकर थाना छपारा फोन के माध्यम सें सूचना दी गई। तत्काल सूचना मिलते ही छपारा थाना प्रभारी सौरभ पटेल अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर डाॅग टीम के साथ पंहुच गये। 


साथ ही पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लखनादौन को सूचना मिलते ही श्री अनिल मंडराह भी डाँक्टर टीम के साथ घटना स्थल पर पंहुचकर शव का निरीक्षण किया। महिला का शव चार दिन पुराना होने की संभावना जताई गई एवं शव की पहचान नही हो पाई। महिला के चेहरे पर काला आयल लगाकर चेहरा को काला कर दिया गया है जिससे चेहरा साफ समझ नही आ रहा है। पूरे शरीर पर आयल लगा दिया गया है।महिला ने लाल कत्थाई रंग का ब्लाउज  बैगनी रंग का पेटीकोट एवं हरी बॉर्डर में लाल सफेद डब्बे वाली साड़ी पहनी हुई है । जिसकी उम्र लगभग 25 से 28 साल का होना प्रतीत होती है ।

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी द्रारा जगह जगह थानाओ पर सूचना दी गई एवं  गुम शुदगी महिला की जानकारी भी ली।एफसीओ मैडम छिंदवाड़ा द्रारा मौका स्थल पर पंहुचकर बारिकी सें शव का निरीक्षण किया गया एवं नक्सा तैयार करके कुछ  सिम्पल जाँच के लिए भेजा गया।। 



इसके बाद पंचनामा तैयार करके शव का पोस्टमार्टम करके शव को  जेसीबी सें गड्डा खोदकर जंगल में दफनाया गया।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW