कलेक्टर श्री सुमन ने कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए कलेक्टर निवास में रखा सांध्य मिलन कार्यक्रम
कलेक्टर ने अपने परिवार के साथ हर एक बच्चे से वन-टू-वन चर्चा कर भावनात्मक संबल प्रदान कियाछिन्दवाड़ा उग्र प्रभा समाचार / कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने वैश्विक कोविड महामारी के कारण अनाथ हुये बच्चों जिन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला बाल संरक्षण सेवाऐं के अंतर्गत पी.एम. केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत लाभान्वित किया गया है, के लिये कलेक्टर आवास पर एक सांध्य मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में इस योजना से लाभान्वित जिले के 23 बच्चे और उनके संरक्षक उपस्थित हुये। कलेक्टर श्री सुमन व उनके परिवार द्वारा प्रत्येक बच्चे से समक्ष में एक पारिवारिक माहौल में भावानात्मक संबल प्रदान करते हुये बच्चों से उनकी वर्तमान शिक्षा, देखरेख, जीवन चर्या व पाठ्येतर गतिविधियों की जानकारी ली और उनकी समस्याओं व जरूरतों को पूछते हुये उनसे सुझाव भी मांगे। इसके साथ ही उनको बेहतर केरियर उपलब्ध करवाये जाने हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
कलेक्टर श्री सुमन ने शिक्षा विभाग, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग से उपस्थित अधिकारियों को बच्चों को उनकी अभिरूचि अनुसार खेल, नृत्य, कला गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित करने हेतु निर्देशित किया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति कल्पना तिवारी रिछारिया द्वारा योजना के अंतर्गत लाभान्वित बच्चों को प्राप्त होने वाली समस्त सुविधाओं और शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सुमन की पुत्री अनन्या द्वारा गीत गाकर उपस्थित बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया । इस दौरान उपस्थित बच्चों ने भी नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों के लिए प्रेरणादायी लघु बाल फिल्में प्रदर्शित की गईं। इस अवसर पर एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद चौरागढ़े द्वारा जीवन के प्रसंगो के माध्यम से बच्चों को साहसी, आत्मविश्वासी व लगनशील बनने की प्रेरणा दी गयी । कलेक्टर श्री सुमन ने व उनके परिवार ने बच्चों के साथ स्वल्पाहार किया। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर श्री सुमन द्वारा सभी बच्चों को उपहार भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. सनोडिया एवं जिला बाल संरक्षण के समस्त अधिकारी व कर्मचारी और अंतरा फांउडेशन के पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास द्वारा इस आयोजन के लिए कलेक्टर का आभार प्रकट किया गया।

