Type Here to Get Search Results !

मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा कवि मनीष जैन को मिला स्वच्छता सम्मान पत्र

0

 मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा कवि मनीष जैन को मिला स्वच्छता सम्मान पत्र

अमरवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - समाजसेवी स्वर्गीय श्री लखन लाल नागवंशी की, पुण्य स्मृति एवं मातृभाषा पुण्य संस्थान जबलपुर संभाग के तत्वाधान में आयोजित, अखिल भारतीय विशाल कवि सम्मेलन निशान जानो जी (छिंदवाड़ा )में जहां देश के ख्याति प्राप्त कवियों का महासंगम हुआ, यहां पर अनेक राज्यों एवं छिंदवाड़ा जिले के दूरदराज से आए समस्त कवियों ने अपना काव्य पाठ प्रस्तुत किया, वही अमरवाड़ा की माटी के (शिक्षक) मनीष जैन "तारण" द्वारा प्रभु श्री राम की महिमा.. एवं मां की ममता.. पर मार्मिक काव्य पाठ कर जनता को मंत्र मुक्त कर दिया,

बता दें कि आप शासकीय सेवा में पदस्थ हैं, आपके द्वारा जूनियर रेड क्रॉस, स्काउट गाइड ,एवं खेल, नाटक, के माध्यम से आम जनता को स्वच्छता हेतु प्रेरित करते हैं, साथ ही अपने द्वारा लिखे गए गीत, कविता, गजल फेसबुक फेसबुक व्हाट्सएप पत्र पत्रिकाएं, एवं कवि सम्मेलन एवं अन्य मंचों के माध्यम से जनता को जागरूक किया जा रहा है, अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन के मंच से आपको चौरई के (विधायक) श्री सुजीत जी चौधरी, (पूर्व विधायक )श्री गंभीर सिंह चौधरी, एवं श्री विश्वनाथ जी ओकटे (जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी छिंदवाड़ा )के द्वारा समग्र स्वच्छता सम्मान मोमेंटो श्रीफल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया*

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW