*वन कर्मचारी संघ द्वारा मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस*
(छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार) वनमंडल के प्रांगण छिंदवाड़ा में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर , वनकर्मचारी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर एवं केक काटकर सेलिब्रेट किया गया। यह कार्यक्रम श्रीमती मालती सिंगारे द्वारा किया गया वक्ताओं द्वारा महिला से संबंधित जानकारी एवं महिलाओं को आज सर्वोच्च पदों पर कार्य करते हुए वनमंडल कार्यालय में भी सहयोग पूर्ण बिना हिचक निर्भपूर्ण तरीके से कार्य को कियेजाने हेतु भाषण में दिए गए श्री अजय कुमार डेहरिया द्वारा बताया गया कि भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले ने महिलाओं को पढ़ने के लिए उनके द्वारा चलाए गए आंदोलन की बदौलत ही आज हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं इस शुभ अवसर पर महान हस्तियों को जरूर याद करें सावित्रीबाई फुले ने आजादी से पहले हमारे भारत देश में 14 स्कूल खोलें महिलाओं के लिए तब एवं महिलाओं को पढ़ाने के लिए जी जान से बड़ा संघर्ष किया तब जाकर आज हम इस स्थिति में पहुंचे हैं । इस मौके पर पश्चिम वन मंडल, दक्षिण वन मंडल , वर्किंग प्लान की समस्त महिला उपस्थित थे प्रांत अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती मालती सिंगारे, जिला अध्यक्ष कु वर्षा बेलवंशी, संभागीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती सुरमिला खंडते मुख्य अतिथि श्रीमती सोनम उपके परिक्षेत्र अधिकारी श्रीमती श्रीमती सुनीता बनवारी वन संरक्षक कार्यालय श्रीमती अलका सिरसाम, श्रीमती अर्चना , कु योगिता श्रीमती कल्पना दुबे ,श्रीमती राखी श्रीवास्तव, श्रीमती संध्या यूनाती , श्रीमती मनीषा नाभिक श्रीमती अनामिका शर्मा संभागीय अध्यक्ष मतीन कुरेशी लेखापाल डब्लू जेम्स बाबूजी प्रांतीय सदस्य अजय डेहरिया एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।