Type Here to Get Search Results !

गेहूं उपार्जन बिक्री पंजीयन करवाने पर किसानों को हो रही है भारी समस्या।

0

 गेहूं उपार्जन बिक्री पंजीयन करवाने पर किसानों को हो रही है भारी समस्या। 


( लखनादौन उग्र प्रभा समाचार बबलेश डेहरिया कि रिपोर्ट )-लखनादौन तहसील के मेहरा पिपरिया पटवारी हल्का में पटवारी की भारी लापरवाही सामने आ रही है जिसका खमियाजा किसानो को भुगतना पढ रहा है  मोबाइल एप्स में गिरदावरी करने पर पटवारी द्वारा बताया जा रहा है कि आपकी गिरदावरी चढ़ा दी गई है और जब  किसान सोसायटी पंजीयन करवाने के लिए जाते हैं तो पोर्टल में नाम चढा नहीं है इस कारण आपरेटर बोलता है कि आपका पंजीयन नहीं हो पाएगा आप की फसल नहीं दिख रही है और  पटवारी यह बात मानने को तैयार नहीं है पटवारी का मानना है कि मेरे द्वारा जो कार्य होता है कर दिया हूं जब पटवारी ही नहीं सुनेगा तो किसान किसके पास जाएगा इस कारण किसानों का पंजीयन नहीं हो पा रहा है आखिर किसान अपनी गेहूं का उच्च मूल्य कैसे प्राप्त करेंगे और शिवराज सिंह चौहान जी बोलते हैं कि किसानों को पंजीयन करवाए और उच्च मूल्य पर उन्हें लाभ दिलवाए जब किसानों का पंजीयन ही नहीं होगा तो किसान कैसे लाभ प्राप्त करेगा दोनों तरफ से किसानों को ही नुकसान है आखिर प्रशासन किसानों के प्रति क्या निर्णय लेती है क्या इस पर कार्यवाही की जावेगी तत्कालीन और और इसकी अंतिम डेट भी चल रही है पटवारी हल्का नंबर 52 राजस्व निरीक्षण मंडल आदेगांव ब्लॉक लखनादौन जिला सिवनी ग्राम पंचायत पिपरिया मेहरा का मामला है आखिर प्रशासन किसानों प्रति क्या निर्णय लेती है

इस पर तत्कालीन कार्यवाही होनी चाहिए आखिर किसानों का सवाल है

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW