Type Here to Get Search Results !

मेहरा डेहरिया समाज छिंदवाड़ा महिला प्रकोष्ठ द्रारा अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

0

मेहरा डेहरिया समाज छिंदवाड़ा महिला प्रकोष्ठ द्रारा अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया  


(छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार) मेहरा डेहरिया समाज ने मनाया छिंदवाड़ा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस प्रेरणा स्रोत श्रीमान सिताबीलाल डेहरिया द्वारा कार्यक्रम कराया गया। कार्यक्रम में जिले की विख्यात महिलाओं को सम्मानित किया गया तथा मेहंदी रंगोली चित्रकला नृत्य प्रतियोगिता विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां भी की गई कार्यक्रम  जिले के समस्त ब्लॉकों से भारी संख्या में महिला उपस्थित हुई इसमें समाज की ई-पत्रिका का विमोचन एवं मुख्य अतिथि ज्योति डेहरिया अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा, श्रीमती किरण चौधरी कांग्रेस अनुसूचित जनजाति कांग्रेस प्रांत अध्यक्ष श्रीमती पार्वती डेहरिया सिवनी, महासचिव प्रांतीय भावना खरे जी, विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम रंगारंग नृत्य  भी किया गया  बाबा साहब अंबेडकर एवं सावित्रीबाई फुले के बारे में प्रमुख वक्ताओं द्वारा वक्तव्य दिया गया, बहुजन नायिका के प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी किया गया इस प्रतियोगिता को श्रीमती पद्मनी सतीश गोंडाने जी द्वारा किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार दो  पुरस्कार तृतीय पुरस्कार दिये गए इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया एवं बाबा साहब अंबेडकर फोटो भी प्रदान की है। समाज की विभिन्न विभागों में पदस्थ महिला कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया एवं उनको प्रमाण पत्र भी दिया गया। 


इसके अलावा अतिरिक्त प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती सुनीता बामणिया जिला अध्यक्ष मंजूलता डेहरिया युवा प्रकोष्ठ रैना हरले जिला सचिव ललिता डेहरिया कोषाध्यक्ष कंचन डेहरिया छाया डेहरिया बबली डेरिया मोहता जगदेव उमा डेहरिया पम्मी डेहरिया  दीपमाला डेहरिया एवं आदि इसी के साथ जिले के जिला अध्यक्ष दयानंद डेहरिया जिला प्रवक्ता घनश्याम डेहरिया कोषाध्यक्ष रामकुमार डेहरिया महामंत्री अजय कुमार डेहरिया शिवनारायण डेहरिया टी पी डेहरिया वरिष्ठ अध्यक्ष पी आर डेहरिया मुख्य  रूप से उपस्थित रहे। 

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW