Type Here to Get Search Results !

गढवाल मेहर समाज का होली मिलन समारोह सम्पन्न

0


गढवाल मेहर  समाज का होली मिलन समारोह सम्पन्न 



(इटारसी उग्र प्रभा समाचार) आज दिनांक 19/03/2022 दिन शनिवार को स्थान पिपलेश्वर गार्डन जमानी रोड पुरानी इटारसी में मेहर गढ़वाल समाज कल्याण परिषद म.प्र. प्रांतीय अध्यक्ष श्री जी.पी. मेहरा जी के मुख्य आतिथ्य में होली मिलन समारोह एवम क्षेत्रीय  शाखा इटारसी का गठन किया गया । जिसमे प्रांतीय समिति द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक श्री राजेन्द्र हथिया प्रांतीय उपाध्यक्ष, अशर्फीलाल बमालिया जी प्रांतीय महासचिव एवम संजय सिंह मेहरा प्रांतीय सह सचिव जी ने गठन सुनिश्चित कराया। जिसमे क्षेत्रीय शाखा इटारसी के सभी पदाधिकारी जिसमे अध्यक्ष श्री मुकेश बमालिया जी उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश चौहान जी सचिव श्री कैलाश चंद्र बिलिया जी कोषाध्यक्ष श्री कपिल जुनानिया जी संयुक्त सचिव श्री डॉ धर्मेश सुराजिया जी सह सचिव श्री भगीरथ बिलिया जी निर्विरोध सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए।


कार्यक्रम में विशेष अतिथि श्री मनोहर लाल हनोतिया जी कार्यकारी अध्यक्ष,नवलकिशोर गाडरिया जी कार्यकारी अध्यक्ष, श्री जी. डी. बड़ोदिया जी पूर्व अध्यक्ष, श्री रमेश हथिया जी पूर्व अध्यक्ष उपस्थिति दी। एवं प्रांतीय कार्यकारिणी से सभी पदाधिकारी प्रां कोषाध्यक्ष श्री परसराम बातोसिया जी, प्रां उपाध्यक्ष श्री एच एन मेहरा जी ,प्रां उपाध्यक्ष श्री रामदास निवारिया जी,प्रां उपाध्यक्ष श्री गजेंद्र मोहन सिपरे जी , प्रां उपाध्यक्ष श्री एस पी मेहरा जी, प्रां संगठन सचिव श्री संजय मेहरा जी ,प्रां प्रचार मंत्री श्री संदीप जुनानिया जी, प्रां मीडिया प्रभारी श्री राकेश नागरे जी ने विशेष सहयोग रहा।

निर्वाचित सभी पदाधिकारीओ को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाये, आज से सफ़ल कार्यक्रम के लिये आयोजन समिती को बहुत बहुत बधाई ,आज का बेहद सफ़ल रहा, मुख्य अथिती प्रान्तीय अध्यक्ष श्री जी पी मेहरा साहेब ,विशेष अथिती एवं उनकी टीम का ठोल बाजे से भव्य स्वागत किया गया मुख्य अथिती, विशेष अथिती एवं वरिष्ठ समाज जनों को  मंचासीन कराया गया सर्वप्रथम माँ गायत्री के छायाचित्र पर दीप प्रजल्वित कर एवं बाबासाहेब भीम राव अम्बेड्कर के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, सम्मान समारोह के बाद रंगबिरंगी गुलाल लगाकर होली मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मुख्य अथिती श्री जी पी मेहरा साहेब द्वारा मंच से उतरकर सभी उपस्थित समाज जनों को एक एक कर गुलाल लगाकर प्रेम भाई चारे एवं होली के इस पावन त्योहार पर समाज में सभी समाज जन बराबर है।

Post a Comment

0 Comments