Type Here to Get Search Results !

मेहरा डेहरिया समाज का मिलन एवं सम्मान समारोह प्रांतीय अध्यक्ष एवं मुख्य सलाहकार की मौजूदगी में हुआ सम्पन्न

0

 मेहरा डेहरिया समाज का मिलन एवं सम्मान समारोह प्रांतीय अध्यक्ष एवं मुख्य सलाहकार की मौजूदगी में हुआ  सम्पन्न 


(रिपोर्ट - विजय डेहरिया अमरवाडा उग्र प्रभा समाचार)     मातेश्वरी लांन अमरवाड़ा में मेहरा डेहरिया समाज का मिलन एवं सम्मान समारोह मुख्य अतिथ श्री बृजेश बट प्रांतीय सलाहकार श्री जागेश्वर सुरजे प्रांत अध्यक्ष की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।

उक्त कार्यक्रम में प्रांतीय, जिला, एवं ब्लाक कार्यकारिणी के पदाधिकारि  एवं समाजिक कार्यकर्ता मौजुद रहे जिसमें जिला पदाधिकारियों का सम्मान एवं जिला एवं विकास खंड की कार्यकारिणी का विस्तार किया  गया। 

उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्राम समिति मेहलौन को सम्मानित किया गया सभी सामाजिक बंधुओं ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें छिंदवाड़ा परासिया अमरवाड़ा हर्रई ग्रामीण क्षेत्रों से भाजीपानी थांवड़ी चुरका बधांनी दुलारा बोरीमाल लखनवाडा सुरलाखापा धसनवाड़ा लहगडुआ मेहलोन पौनारी सारसडोल खुटियाढाना राफा सोनपुर सेजवाड़ा भिलमा ढाना मन्दांनगढ पिंडरई डबीर बगलामाल खामी हीरा सिमरिया गाडरवारा सगोनिया धनोरा अन्डोल खिरदा झिरना गड़ादरयाव पिपरिया भारती सेजा पिपरिया राजगुरु बर्दिया कुदवारी रावरा बिछूआ खमरा पटनिया सहित अनेक गांव से सामाजिक बंधुओं का अधिक संख्या में आगमन हुआ


और कार्यक्रम को सफल बनाएं हमारी विकासखंड अमरवाड़ा मेहरा डेहरिया कर्मचारी अधिकारी संगठन के सभी सक्रिय साथियों के अथक परिश्रम  एवं सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा  मुख्य रुप से कार्यक्रम में अतिरिक्त प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनीता बम्हनिया, जिला अध्यक्ष दयानंद डेहरिया शिवनारायण डेहरिया महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मंजुलता डेहरिया ब्लाक अध्यक्ष ब्रम्हानंद डेहरिया राधेलाल डेहरिया उपस्थित रहे मंच का संचालन श्री राजेंद्र डेहरिया शिक्षक अमरवाड़ा द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments