Type Here to Get Search Results !

अजाक्स संगठन जबलपुर संभाग के अध्यक्षो ने एक दिवसीय धरना देकर छिंदवाड़ा कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा

0

अजाक्स संगठन जबलपुर संभाग के अध्यक्षो ने एक दिवसीय धरना देकर छिंदवाड़ा कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा  


(छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार) प्रांतीय अजाक्स संघ के निर्देशानुसार आज छिंदवाड़ा जिला मैं जबलपुर संभाग के आठों जिलों के जिला अध्यक्ष एवं संभागीय अध्यक्ष के तत्वधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति मेे फूल माल्यार्पण कर 


चौक से रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया तत्पश्चात अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर संभागी प्रतिनिधिमंडल नेता प्रतिपक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी से एवं छिंदवाड़ा जिले के सांसद नकुल नाथ जी से मिलकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा इस हेतु माननीय सांसद एवं माननीय नेता प्रतिपक्ष महोदय ने आश्वस्त कराया कि हम आपकी मांगों को सदन में पुरजोर तरीके से उठाने का कार्य करेंगे एवं शासन से मांग मानने आगे भी लगातार प्रयास करेंगे इस कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष श्री राजेंद्र तेकाम जी संभागीय महासचिव अजय डेहरिया के साथ ही आठों जिलों के जिला अध्यक्ष इंजीनियर एस बी इनवाती छिंदवाड़ा योगेश चौधरी जी जबलपुर एसके मर्सकोले जी सिवनी जे एस धुर्वे जी नरसिंहपुर सुरेश प्रदेश आगरा डॉक्टर कॉल मैडम डिंडोरी के साथ ही बालाघाट एवं कटनी के जिला अध्यक्ष एवं उनके पूरा प्रतिनिधिमंडल एवं छिंदवाड़ा जिले के समस्त जिला अजाक्स छिंदवाड़ा जिला कोषाध्यक्ष डॉक्टर बीआर सलवार जिला सचिव एसके भावे अरविंद कावरेती उपाध्यक्ष लाल सिंह भलावी एवं छिंदवाड़ा जिले की सभी तहसील ब्लाक के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी के साथ ही बड़ी संख्या में एससी एसटी ओबीसी समाज के अन्य संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे सभी ने अपना समय दिया उसके लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं जिला अजाक्स संघ छिंदवाड़ा उनका आभार प्रेषित करता है

Post a Comment

0 Comments