Type Here to Get Search Results !

पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में लोकार्पण होगा मेहरा/डेहरिया समाजिक भवन छिंदवाड़ा

0

 

16 नवम्बर को मेहरा/डेहरिया  समाजिक भवन (समाज मंदिर ) का लोकार्पण पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में सम्पन्न होगा।

छिन्दवाड़ा - मेहरा/डेहरिया समाज छिंदवाड़ा का चार दशकों का सपना अब 16 नवम्बर को पुरा होने जा रहा है।डेहरिया समिति छिंदवाड़ा एंव मध्यप्रदेश के समाजिक स्वजातीय बंधुओ के सहयोग से कुसमेली रोड छिंदवाड़ा मे समाज का आलीशान भवन करोड़ रुपयों की लागत से बनकर तैयार है जिसका विधिवत रुप से 16 नवम्बर को मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के स्वजातीय बंधु एवंं राजनीतिक हस्तियाँ पुर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ, सांसद श्री नकुलनाथ, पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी चन्द्रभान सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष छिंदवाड़ा श्री विवेक साहु की मौजूदगी में सामाजिक मंदिर भवन का लोकार्पण होने जा रहा है। यह समस्त मेहरा समाज और छिंदवाड़ा समिति के लिए बहुत बडी उपलब्धि है। पहले बडे महानगरों या अन्य शहरो मे राजपुत भवन, पंजाब भवन, गुजराती भवन, कल्चुरी भवनो, के नाम सुनने या देखने को मिलते थे। लेकिन आज छिंदवाड़ा मे मेहरा समाज का भवन भी उस सूची मे शामिल हो गया।

यह दिन सभी स्वजातीय बंधुओं के लिए एक त्योहार, दिवस, से कम नही है। जिन्होंने सपना संजोया या देखा था ,अब पूरा होने जा रहा है। उन सुनहरे पलों​  को अपनी नजरो से जाने न दे, सभी समाजिक बंधु हर्ष उल्लास के साथ परिवार सहित समाज के मंदिर भवन लोकार्पण मे अवश्य पहुंचे।

छिन्दवाड़ा महिला प्रकोष्ठ समिति एंव जिला, ब्लाक समिति के द्रारा स्वजातीय बंधुओ के द्रार द्रार जाकर आमंत्रण पत्र दिया जा रहा है एंव अधिक संख्या में परिवार सहित स्वजातीय बंधुओ को पहुंचने की अपील की जा रही है। 



उग्रप्रभा अखबार एंव चैनल परिवार आप सभी स्वजातीय बंधुओ से विनम्र अपील करता है।


More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW