Type Here to Get Search Results !

श्री आर. के.अग्रवाल सर की सेवानिवृत्ति पर 7 नवम्बर को जिला की एक निजी होटल अकार्ड पर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित

0

 श्री आर. के. अग्रवाल सर के विगत दिनों सेवानिवृत्त होने पर 200 से ज्यादा उच्च पदो मे पदस्थ शिष्यो के द्रारा छिंदवाड़ा की एक निजी होटल मे सम्मान समारोह कार्यक्रम 7 नवंबर को रखा गया। ।।

छिन्दवाड़ा जिले के एक ऐसे महान गुरर जिनकी शिक्षा पाकर आज जिला के 1200 से भी अधिक शिष्य मध्यप्रदेश एंव भारत के विभिन्न राज्यों में शासकीय सेवा में उच्च पदो पर पदस्थ है। ऐसा नाम जिनके नाम सुनते ही लोगो के मन में करुणा रुपी भाव उत्पन्न होने लगते है। जिन्होंने हजारो परिवार के गरीब बच्चों को शासकीय आई टी आई छिंदवाड़ा मे प्रशिक्षित करके उनको रोजगार की मुख्यधारा से  जोडने का काम किया है। आज उनके शिष्य अग्रवाल सर को भगवान का दर्जा देते हैं। जिनकी शिक्षा ज्ञान पाकर हम आज उच्च पदो पर पदस्थ है। एंव आज हमारे बच्चो को भी अच्छी शिक्षा देने के काबिल हुये है।।

*श्री आर. के. अग्रवाल सर जिला औघोगिक एंव प्रशिक्षण संस्थान (आई टी आई)छिंदवाड़ा से सन 2020 मे सेवानिवृत् हुये


कोरोना के चलते शिष्यों के द्रारा विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम नही रखा गया था। आज दिनांक 7 नवंबर को शिष्यों के द्रारा एक भव्य विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम अकार्ड होटल छिंदवाड़ा मे रखा गया है। **

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW