Type Here to Get Search Results !

जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके की प्रेसवार्ता हुई सम्पन्न जुन्नारदेव क्षेत्र के विकास कार्यों की गिनाई उपलब्धि।

0

 

जुन्नारदेव विधायक श्री सुनील उइके की प्रेसवार्ता सम्पन्न कुछ मुख्य तथ्य। 

🔷कमलनाथ एवं नकुलनाथ के प्रयासों से विधायक ने दिलाई जुन्नारदेव को ओव्हर ब्रिज की सौगात 



🔸⚪🔸अब उड़ान पुल के साथ नई उम्मीदों की उड़ान भरेगा जुन्नारदेव  


🔻🔵🔻जुन्नारदेव में अब छुक छुक नही बनेगी किसी की राह में बाधा


🔺🔘🔺150 करोड़ की लागत से बनेगी जुन्नारदेव में ओव्हरब्रिज सहित तामिया से जुन्नारदेव चर्च तक टू लेन चमचमाती सड़क 


🔴🔷🔴15 महीने की काँग्रेस सरकार में लिखी गई कमलनाथ, नकुलनाथ एवं सुनील उइके के प्रयासों से जुन्नारदेव के उड़ान पुल की इबारत


🔷🔴🔷जुन्नारदेव विधानसभा की दशकों पुरानी माँग को पूरा होते देख क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल 


🙏🙏आपके आशीर्वाद से आपका भाई एवं बेटा बनकर सदैव आपके भरोसे पर खरा उतरना ही मेरा लक्ष्य : - सुनील उईके 


पार्टी पदाधिकारियों ने विधायक को माला पहनाकर एवं मीठा बांटकर ढोलबाजे के साथ खुशी मनाई


⏩ जुन्नारदेव :- जुन्नारदेव वासियों को छिंदवाड़ा सहित शहर से जब भी कहीं बाहर जाना होता था। रेलवे क्रासिंग हमेशा उनके रास्ते मे बाधा उतपन्न करती थी। कई बार जरूरी काम से शीघ्रता से बाहर जाने वालों को घण्टों यहाँ इंतजार करना पड़ता था। कई बार बुजुर्ग, महिलाओं, बच्चों एवं बीमार लोगों को रेलवे क्रासिंग ओर परेशान होना पड़ता था। स्कूल, तहसील, न्यायालय, कार्यालय, अस्पताल एवं अपने व्यापार के लिए आवागमन करने वालों को दिन में कई बार तकलीफों का सामना करना पड़ता था। क्षेत्र के लोगों ने कई बार रेलवे ब्रिज को बनाए जाने की मांग जनप्रतिनिधियों से की किंतु हर बार उन्हें निराशा ही हाँथ लगी। जब मैं भी यहाँ से विधानसभा का चुनाव लड़ने आया तब यहाँ के लोगो ने मेरे सामने भी यह मांग रखी। तब मैंने एवं मेरे साथियों ने क्षेत्रवासियों को यह वचन दिया था कि अगर उन्होंने मुझे अपना आशीर्वाद दिया एवं मध्यप्रदेश में काँग्रेस काँग्रेसपार्टी की सरकार बनी तो मैं इस रेल्वे क्रासिंग पर ओव्हर ब्रिज बनवाने में जुन्नारदेव वासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रयास करूंगा। क्षेत्र के लोगों के आशीर्वाद से मैं विधायक बना, मध्यप्रदेश में काँग्रेसपार्टी की सरकार बनी और माननीय कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बने। क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण मांग को लेकर मैंने बगैर देर करे तत्कालीन  मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा की एवं कुछ ही महीनों के पश्चात माननीय नकुलनाथ जी सांसद बन गए तब मैंने उन्हें भी इस समस्या से अवगत कराया। माननीय कमलनाथ जी का छिंदवाड़ा के लिए प्रेम एवं माननीय नकुलनाथ का मेरे प्रति स्नेह मेरे लिए वरदान बन गया। तत्कालीन मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के निर्देश पर अधिकारियों ने तत्काल ही कार्यवाही शुरू कर दी। तब प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनने से लेकर तकनीकी स्वीकृतियों का दौर शुरू हो गया। उसी का नतीजा है कि 150 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले जुन्नारदेव की रेलवे क्रासिंग पर ओव्हर ब्रिज सहित तामिया से जुन्नारदेव चर्च तक टू लेन चमचमाती सड़क की निविदा ( टेंडर ) लग चुकी है। उक्त बातें विधायक सुनील उइके ने काँग्रेस कार्यालय जुन्नारदेव में आयोजित प्रेसवार्ता  को संबोधित करते हुए कही। आगे श्री उइके ने कहा कि चूंकि रेल्वे  ओव्ह‍र ब्रिज बनना कोई आसान काम नही था इसके लिए नागपुर सहित रेल्वे मुख्यालय मुंबई की अनुमति भी लेना आवश्यक था, साथ ही फंड की व्यवस्था कहाँ से होगी इसका भी इंतजाम किया जाना था। माननीय कमलनाथ जी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग द्वारा एडीबी बैंक से वित्तीय मदद का अनुरोध किया गया तथा एडीबी बैंक ने 100 प्रतिशत लागत देने की अनुशंसा की, अनुशंसा के बाद रेल्वे  से अनुमति लेने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। इसके लिये मैं स्वयं  कई बार रेल्वे  के मंडल कार्यालय नागपुर एवं रेल्वे मुख्यालय मुंबई तक गया।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW