Type Here to Get Search Results !

चाचा ससुर ने बहु का किया बलात्कार हर्रई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0

 चाचा ससुर ने बहु का किया  बलात्कार हर्रई पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल। 

हर्रई थाना निरीक्षक श्री  विष्णु मिश्रा की सक्रियता से आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल


हर्रई - मामला हर्रई थाना क्षेत्र का है फरियादी आदिवासी विवाहिता महिला अपने ससुराल मडवा थाना आदेगांव से अपने मायके ग्राम बम्होरी थाना हर्रई अपने चाचा ससुर के साथ मोटरसाइकिल मे जा रही थी। फरियादी महिला का पति पलायन मजदुरी करने नागपुर गया हुआ है। पीढित महिला के पिता ने अपने समधी चाचा ससुर को फोन मे अपनी बेटी को  मायके बम्होरी छोडने के लिए कहा गया था। चाचा ससुर बहु को छोडने जा रहा था।रास्ते मे हर्रई थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पटी पठारा सूखापुरा जंगल के आगे आरोपी  ससुर ने बहु को सडक से पांच किलोमीटर अंदर ले जाकर बलात्कार किया। और बहु को जंगल मे छोड़कर अपने ग्राम मडवा वापस चला गया। पीढिता महिला के द्रारा फोन पर अपने मायके मे पिता को जानकारी दी पिता के घटना स्थल पर पहुंचने के बाद दोनो आदेगांव थाना जिला सिवनी मे दिनांक 30/09/2021 को सुबह 10 बजे रिपोर्ट लिखाई गई।

घटना हर्रई थाना क्षेत्र की होने के कारण आदेगांव थाना से फाइल हर्रई थाना भेज दी गई।

हर्रई पुलिस की सक्रियता एंव संवेदनशील थाना निरीक्षक  बिष्णु मिश्रा के नेतृत्व मे सब इंस्पेक्टर एफ एस मरकाम, ए एस आई के एल मेहरा, आरक्षक सतीश भलावी, चालक हर्षराज पटेल ने आरोपी को पकडकर जेल भिजवाया।


नीलेश डेहरिया

प्रधान संपादक

उग्रप्रभा अखबार एंव उग्रप्रभा न्युज चैनल छिंदवाड़ा( म प्र)

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW