**🔥 BIG BREAKING NEWS | सिवनी में ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश
हाईवोल्टेज लाइन से टकराकर गिरा विमान, पायलट व ट्रेनी बाल-बाल बचे**
सिवनी (मध्य प्रदेश)। जिले के कुरई ब्लॉक अंतर्गत गोपालगंज के पास आमगांव के खेतों में सोमवार शाम बड़ा विमान हादसा टल गया। रेडबर्ड एविएशन कंपनी का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट उड़ान के दौरान अचानक नीचे आ गया और 33 केवी हाईवोल्टेज बिजली लाइन से टकराते ही खेत में जा गिरा। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि विमान का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं बिजली लाइन का तार भी टूटकर गिर पड़ा।
हादसा शाम करीब 5:45 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान अचानक असामान्य रूप से नीचे आने लगा। कुछ ही सेकंड में उसका पंख हाईवोल्टेज लाइन से छू गया, जिसके बाद तेज धमाका और चिंगारियों के साथ आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों को लगा कि कोई बड़ा विस्फोट हो गया है।
ग्रामीणों ने दिखाई साहस — पायलट व ट्रेनी को बचाया
विमान गिरते ही क्षेत्र के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। बिना समय गंवाए उन्होंने इंस्ट्रक्टर पायलट और ट्रेनी को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला। दोनों को मामूली चोटें आईं और उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
रेडबर्ड एविएशन प्रबंधन के शौनिक चतुर्वेदी ने पुष्टि की कि विमान में दो लोग सवार थे और दोनों सुरक्षित हैं।
हादसों का सिलसिला बढ़ा चिंता
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पहली दुर्घटना नहीं है। इससे पहले भी ट्रेनिंग फ्लाइट के रनवे पर पलटने की दो घटनाएं हो चुकी हैं। लगातार बढ़ती घटनाओं ने ग्रामीणों में चिंता और नाराज़गी दोनों बढ़ा दी है।
लोग सवाल उठा रहे हैं कि ट्रेनिंग उड़ानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एविएशन कंपनी द्वारा क्या व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
बड़ा हादसा टल गया, जांच जारी
यदि विमान थोड़ी और ऊंचाई पर बिजली तारों से टकराता, तो विस्फोट और जनहानि की संभावनाएं बेहद गंभीर हो सकती थीं। फिलहाल घटना की जांच एविएशन सेफ्टी टीम द्वारा की जा रही है और दुर्घटना के वास्तविक कारणों की पड़ताल जारी है।
