लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर बैंक मित्रों का भोपाल में शांतिपूर्ण आंदोलन,आरबीआई को सौंपा जाएगा ज्ञापन
भोपाल,//उग्र प्रभा
मध्यप्रदेश बैंक मित्र संगठन ने अपनी लंबे समय से लंबित समस्याओं और मांगों को लेकर भोपाल में शांतिपूर्ण आंदोलन का ऐलान किया है। संगठन के सदस्य 29 नवंबर 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक वायरलेस चौराहा, अरेरा हिल्स, जेल रोड पर एकत्रित होकर भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के भोपाल स्थित कार्यालय तक पैदल मार्च करेंगे और गवर्नर के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रजत कुमार शर्मा ने बताया कि बैंक मित्र (Banking Correspondents/Business Correspondents) भारतीय रिज़र्व बैंक के दिशा-निर्देशों और नीतियों के तहत काम करते हैं, लेकिन आउटसोर्सिंग व्यवस्था के कारण बैंक मित्रों का लगातार आर्थिक और मानसिक शोषण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि “वित्तीय समावेशन की रीढ़ कहे जाने वाले बैंक मित्रों को न तो स्थाई सेवा का दर्जा मिल रहा है और न ही न्यूनतम मानदेय।”
🔹 प्रमुख समस्याएँ
1. बिचौलिया कंपनियों द्वारा आर्थिक शोषण एवं मानसिक प्रताड़ना।
2. सेवा स्थिरता एवं न्यूनतम मानदेय का अभाव।
3. बीमा, पेंशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से वंचित रहना।
4. सरकारी योजनाओं की सफलता में योगदान के बावजूद सम्मान का अभाव।
5. बैंक प्रबंधन द्वारा असमान व्यवहार एवं अत्यधिक कार्य दबाव।
🔹 आंदोलन का स्वरूप
आयोजक संस्था: मध्यप्रदेश बैंक मित्र संगठन (ट्रेड यूनियन पंजीयन क्रमांक 7135/2024)एकत्रित होने का स्थान: वायरलेस चौराहा, अरेरा हिल्स, जेल रोड, भोपाल ज्ञापन स्थल: भारतीय रिज़र्व बैंक, भोपाल
दिनांक: 29 नवंबर 2025समय: प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक
संभावित प्रतिभागी: 200 से 700 बैंक मित्र
संगठन ने भारतीय रिज़र्व बैंक से अपील की है कि आंदोलन से पूर्व वार्ता कर बैंक मित्रों की मांगों का समाधान निकाला जाए।संगठन का कहना है कि यदि सरकार और बैंक प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया, तो बैंक मित्र सड़कों पर उतरने को विवश होंगे।प्रदेश अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा कि “यह आंदोलन केवल वेतन या भत्ते की बात नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के बैंक मित्रों की गरिमा और सम्मान की रक्षा का प्रतीक है।”
-📩 जारीकर्ता: मध्यप्रदेश बैंक मित्र संगठन, भोपाल
📧 मेल: mpbounion2024@gmail.com
🕊️ एक्स हैंडल: @BankMitra7135
