मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा के 2 वरिष्ठ साहित्यकार नागपुर में हुए सम्मानित
उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा 13 अक्टूबर 2025/साहित्य अर्चन मंच नागपुर द्वारा अर्पण सभागार नागपुर में आयोजित अखिल भारतीय सम्मान समारोह 2025 में छिंदवाड़ा जिले के वरिष्ठ साहित्यकार श्री सुरेन्द्र वर्मा को उनके खंडकाव्य "एशा पंचवटी" पर श्री कैलाश ओझा स्मृति सम्मान 2025 और वरिष्ठ महिला साहित्यकार डॉ. टीकमणी पटवारी को उनके शोध ग्रंथ "आंचलिकता के आईने में मैत्रेयि पुष्पा" पर श्री श्रीकांत द्विवेदी स्मृति सम्मान 2025 से स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
श्रीकृष्ण स्वास्थ्य विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा व गीता मंदिर के अध्यक्ष स्वामी निर्मलानंद जी महाराज के प्रमुख आतिथ्य, न्यूरॉन हॉस्पिटल के संचालक डॉ. प्रमोद गिरी के विशिष्ट आतिथ्य और आयुर्वेदाचार्य व पावन परम्परा के संपादक डॉ. गोविंद प्रसाद उपाध्याय की अध्यक्षता में संपन्न इस समारोह में छिंदवाड़ा के वरिष्ठ साहित्यकार एवं म. प्र. राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के अध्यक्ष श्री गोवर्धन यादव और वरिष्ठ साहित्यकार श्री लक्ष्मण डहरिया ने भी सहभागिता की। छिंदवाड़ा जिले के दोनों वरिष्ठ साहित्यकारों की इस उपलब्धि पर जिले के सभी साहित्यकारों के साथ ही उनके परिजनों ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

