Type Here to Get Search Results !

एसआईएफ बैतूल 16 नवंबर को मनाएगा बैतूल में इंटरनेशनल मेन्स डे

0

        मोहिता जगदेव

   उग्र प्रभा समाचार,बैतूल

पुरुषों की समस्याओं पर होगी विस्तृत चर्चा लगातार चौथे साल हो रहा विशेष आयोजन

समाज पुरुष से हमेशा मजबूत रहने की उम्मीद करता है, पर कोई यह नहीं पूछता कि आप कैसे हैं: डाॅ संदीप गोहे 

उग्र प्रभा समाचार , बैतूल :इंटरनेशनल मेन्स डे पर इस बार बैतूल में एक ऐसा कार्यक्रम होने जा रहा है, जो सीधे समाज की उस सोच पर सवाल खड़ा करता है जिसमें पुरुषों की हर पीड़ा को मजबूती के नाम पर दबा दिया जाता है। 16 नवंबर रविवार को आईसी इन होटल में सुबह 10 बजे से होने वाला यह आयोजन लगातार चौथे वर्ष मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन एसआईएफ बैतूल कर रहा है, जो बैतूल जिले का पहला और एकमात्र संगठन है जिसने पिछले पांच वर्षों में पुरुषों की समस्याओं, झूठे मामलों, पारिवारिक विवादों और मानसिक तनाव पर लगातार काम किया है। संस्था का नेतृत्व प्रेसीडेंट डॉ. संदीप गोहे कर रहे हैं, जो पिछले बारह वर्षों से पुरुष मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक मुद्दों पर राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय हैं।

डॉ. संदीप गोहे के अनुसार समाज में पुरुषों की जिम्मेदारियों, त्याग और संघर्ष पर बात नहीं होती। पुरुष काम भी करते हैं, घर भी संभालते हैं, तनाव भी छिपाते हैं, लेकिन उनकी भावनाए और उनकी थकान कभी चर्चा का विषय नहीं बनते। समाज पुरुष से हमेशा मजबूत रहने की उम्मीद करता है, पर कोई यह नहीं पूछता कि आप कैसे हैं। इसी सोच को बदलने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें पुरुष मानसिक स्वास्थ्य, पारिवारिक तनाव, भावनात्मक दबाव, महिलाओं द्वारा झूठी एफआईआर और झूठी धाराओं के दुरुपयोग, इंस्टाग्राम से मुकदमा जैसी सोशल मीडिया आधारित समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। पुरुषों के योगदान और त्याग को सम्मान देने के उपाय तथा डॉ. गोहे की दो विशेष मुहिम एक पेड़ पिता के नाम और एक कुर्सी पुरुष के नाम पर भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। किसी भी पुरुष को मानसिक तनाव या झूठे आरोपों की समस्या हो तो वह एसआईएफ बैतूल की गोपनीय हेल्पलाइन 88824 98498 पर संपर्क कर सकता है।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW