रजोला में दूषित जल संकट पर विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह का सख्त रुख, पंचायत सचिव को हटाने के निर्देश
अमरवाड़ा // उग्र प्रभा समाचार //
अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रजोला में दूषित पेयजल आपूर्ति से फैल रही बीमारियों और पंचायत की शिकायतों को लेकर आज विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शेषराव यादव ने गांव का दौरा किया।दोनों नेताओं ने उन ग्रामीणों से मुलाकात की जो दूषित पानी पीने के कारण उल्टी-दस्त जैसी बीमारियों से ग्रसित हैं। उन्होंने प्रभावित परिवारों से स्वास्थ्य की जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।बैठक के दौरान ग्रामीणों ने पंचायत के कर निर्धारण में गड़बड़ी और पेयजल आपूर्ति में लापरवाही की शिकायतें कीं। इस पर विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने गहरी नाराजगी जताई और स्पष्ट कहा कि अमरवाड़ा क्षेत्र में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।विधायक ने एसडीएम श्री हेमकरण धुर्वे को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत सचिव को तत्काल हटाया जाए और ग्रामीणों की शिकायतों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
साथ ही, पीएचई विभाग को पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।
राजा कमलेश प्रताप शाह और जिला अध्यक्ष शेषराव यादव ने गांव के पेयजल कप व बोरिंग सिस्टम का निरीक्षण किया तथा शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को सख्त आदेश दिए।
इस अवसर पर भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे —
जिला महामंत्री विजय पांडे, उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय पटेल, पूर्व जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा, मंडल अध्यक्ष सोनू सारसवर, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, तथा भाजपा नेता , प्रसादी पटेल, रमेश पहलवान, बंटी बद्री पटेल, अतुल यादव, अनमोल बत्रा, माइकल पहाड़ी, धीरज मालवीय और अशोक वर्मा शामिल रहे।विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने कहा कि ग्रामीणों के स्वास्थ्य और सुविधा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्राम रजोला के दूषित जल संकट और अन्य समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा, ताकि लोगों को सुरक्षित और स्वच्छ पानी मिल सके।
