Type Here to Get Search Results !

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में सांकेतिक मोमबत्ती जला कर मौन प्रदर्शन

0

        मोहिता जगदेव

  उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में सांकेतिक मोमबत्ती जला कर मौन प्रदर्शन

उग्र प्रभा समाचार, बैतूल: इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड और पीड़ित पुरुषों के समर्थन में सेव इंडियन फैमिली बैतूल(एसआईएफ बैतूल) द्वारा 26 जून को सांकेतिक मोमबत्ती जलाकर मौन प्रदर्शन का आयोजन कारगिल चौक पर शाम 6 बजे मोमबत्ती जलाकर किया जाएगा।

संस्था के डॉ. संदीप गोहे ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि राजा रघुवंशी की आत्महत्या कोई पृथक प्रकरण नहीं है। देशभर में हजारों पुरुष पत्नी द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर देने, जीवनसाथी का घर छोड़कर किसी अन्य के साथ चले जाने, झूठे दहेज, घरेलू हिंसा और यौन शोषण के प्रकरणों में फंसाए जाने जैसे कारणों से मानसिक तनाव झेल रहे हैं।

एसआईएफ बैतूल के अनुसार पुरुषों को फंसाने के लिए अनेक चालाकियां अपनाई जा रही हैं, जिनमें ब्रेकअप के बाद गर्लफ्रेंड द्वारा दुराचार का आरोप लगाना, परिचित महिला द्वारा झूठे केस में फंसाना, पारिवारिक झगड़ों में पति और ससुराल को गलत आरोपों में घसीटना, संपत्ति विवादों में नाबालिग बच्चियों के नाम पर झूठे दुराचार के मामले दर्ज करवाना, हनी ट्रैप, ऑनलाइन दोस्ती के जरिए वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना तथा कार्यस्थल पर झूठे यौन उत्पीड़न के आरोप शामिल हैं। कुछ मामलों में यह प्रक्रिया संगठित अपराध जैसी प्रतीत होती है। समाज में पुरुषों की प्रतिष्ठा, गरिमा और सुरक्षा पर यह गंभीर प्रहार है। एसआईएफ बैतूल ने समाज से आग्रह किया है कि यदि आपके परिवार, मोहल्ले या परिचय में कोई पुरुष या उसका परिवार ऐसे झूठे मुकदमों से त्रस्त है, या मानसिक रूप से बिखर चुका है, तो वह इस शांति पूर्ण और वैधानिक विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करें।यह प्रदर्शन राजा रघुवंशी के साथ हर उस पुरुष के लिए है जो मौन होकर अन्याय सहने को विवश है। एसआईएफ बैतूल ने 26 तारीक शाम 6 बजे कारगिल चौक पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर जागरूकता का परिचय देने का आग्रह किया। आयोजक मोमबत्ती जलाकर मौन रहकर संवेदना, समर्थन और सवाल तीनों को अभिव्यक्त करेंगे।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW