भगवान बुद्ध जयंती एवं पवित्र बुद्ध पूर्णिमा पर भव्य आयोजन संपन्न
छिंदवाड़ा // उग्र प्रभा //
डॉ. आंबेडकर समता विकास समिति के तत्वावधान में आज स्थानीय समता बुद्ध विहार, छिंदवाड़ा में भगवान बुद्ध की जयंती एवं पवित्र बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सुबह बुद्ध वंदना, धम्म वंदन, संघ वंदन तथा बुद्ध पूजा से हुई। तत्पश्चात भंतेजी जे आनंद द्वारा धम्म देशना दी गई, जिसे उपस्थित श्रद्धालुओं ने गंभीरता से श्रवण किया। साथी रत्नेश काटोल का जी द्वारा भी धर्म देशना दी गई कार्यक्रम के दौरान महिलाओं द्वारा भगवान बुद्ध के जीवन दर्शन पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की गई और उन्होंने अपने विचार भी साझा किए, जिससे उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो गया। कार्यक्रम का संचालन आयुष्मति छवि खांडेकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा किया गया,
सुबह के समय
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में उपासक-उपासिकाएं, बच्चे एवं स्थानीय नागरिक सम्मिलित हुए।जयंती के दूसरे चरण में, श्याम 6:30 बजे समिति के समस्त पदाधिकारियों, उपासकों एवं समाजबंधुओं द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं मोमबत्ती प्रज्वलन किया गया। तत्पश्चात समता बुद्ध विहार परिसर में श्याम 7:00 बजे से बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसके उपरांत पुरस्कार वितरण तथा पारिवारिक भोजन-दान का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष श्री सुभाष नागले, महासचिव श्री सतीश गोंडाने, श्री दादाराव मोड़घरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती छविता खांडेकर (कोषाध्यक्ष), मयंक गजभिए समिति पदाधिकारी श्री एच. बी. लोखंडे, श्री निरंजन रंगारे, श्री राजीव रणवीर, श्री चंद्रशेखर बसोड़, श्री देवेंद्र खांडेकर केपी शेडे कुसुम पाटिल पंकज तगड़े पुष्पा गणवीर अमिताभ बागडे आधार चौहान डॉक्टर चंदेलकर एवं समिति के समस्त पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा उग्रप्रभा समाचार से जिला संवाददाता एड. देवेंद्र वर्मा छिंदवाड़ा