Type Here to Get Search Results !

Ambedkar jaynti:जय भीम की गूंज सें गूंजा छिंदवाड़ा, मेहरा डेहरिया समाज नें धूमधाम रैली के साथ मनाया अंबेडकर जयंती

0

Head line 

* जय भीम की गूंज सें गूंजा छिंदवाड़ा, मेहरा डेहरिया समाज नें धूमधाम रैली के साथ मनाया अंबेडकर 


 *अम्बेडकर जयंती में मेहरा डेहरिया समाज ने निकाली विशाल मोटर साइकिल.रैली सांसद, महापौर, पुर्व कैबिनेट मंत्री ने रैली में शामिल होकर किया समर्थन

 छिंदवाड़ा //उग्र प्रभा //

भारतीय संविधान के जनक शिक्षाविद विदुषी विश्व नेता महान समाज सुधारक भारत रत्न डॉ०भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में मेहरा डेहरिया समाज के पुरूष एंव महिला युवा वर्ग ने जय भीम के नारों के साथ विशाल दुपहिया मोटर साइकिल रैली निकाली जय भीम जय भीम के नारे सें छिंदवाड़ा शहर गूंज उठा छिंदवाड़ा जिले में बाबा सहाब की जन्म जयंती विशाल संख्या में रैली और आयोजन के साथ मेहरा डेहरिया ने अग्रणी भूमिका निभाई।पहली बार छिंदवाड़ा शहर में अंबेडकर जयंती इतने धूमधाम और  मोटर साईकिल रैली के साथ भव्य रुप से मनाया गया। बाबा सहाब के अनुयायी मेहरा समाज की एकता ने परचम लहराया। 


मोटरसाइकिल रैली में शामिल हुए सासंद विवेक बंटी साहू और महापौर विक्रम आहके 


मेहरा डेहरिया समाज छिंदवाड़ा के द्रारा  प्रायोजित अंबेडकर जयंती कार्यक्रम की शुरुआत पोला ग्राउंड में जिले भर सें मोटर साईकिल में महिला पुरुष युवा एकत्रित हुए।  जय भीम के नीले झंडे सभी दो पहिया वाहनों में बांधा गया। और अनुशासन का अनुशरण करते हुए वाहनों का काफिला लाइन से लगाकर पुर्व कैबिनेट मंत्री श्री चौधरी चन्द्रभान सिहं और मेहरा समाज के जिला अध्यक्ष (पार्षद नगर निगम ) लोकेश डेहरिया के द्रारा रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 


विशाल रैली कांग्रेस भवन के सामने सें फब्बारा चौक होते हुए अंबेडकर तिराहा बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल पंहुची जहा बीच रैली में छिंदवाड़ा पादुंर्ना सासंद विवेक बंटी साहू और नगर निगम महापौर विक्रम अहके शामिल होकर स्वयं बुलेट गाडी चलाते हुए मेहरा डेहरिया समाज रैली का समर्थन किया और अंबेडकर तिराहा पंहुचकर बाबासाहेब की प्रतिमा पर फूल माला अर्पण किया। 


इसके बाद वाहन रैली बस स्टैंड से चार फाटक नरसिंहपुर रोड होते हुए सवित्री बाई फुले सभागार मेहरा डेहरिया समाज भवन कुशमेली रोड की और आगे बडी बीच में पुलिस पेट्रोल पंप के पास पूर्णिमा फाउंडेशन श्रीमती छाया शिवनारायण डेहरिया के द्रारा रैली में उपस्थित लोगों के लिए नास्ता स्वल्पाहार छाछ की व्यावस्था की गई थी। स्वल्पाहार लेने बाद दो पहिया वाहन रैली बाबा साहेब की झांकी के साथ भवन की और डी. जे. साउंड में नांचते गाते जय जय कारा बाबासाहेब का लगाते हुए कुशमेली मंडी रोड भवन  पहुंची जहा रैली का समापन हुआ। 


 रथ में रवार डाँ भीमराव अंबेडकर बाबा साहेब और सवित्री बाई फुले की झांकी को पुष्प वर्षा के साथ सावित्री बाई फुले सभागार भवन  में प्रवेश कराया गया। झांकी का रोल राजाराम डेहरिया और कुमारी इशिका डेहरिया द्रारा किया गया।

सभागार में सभी मेहरा  स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति में भवन में विराजित कास्य धातु की प्रतिमा पर फूल माला अर्पण कर मोमबत्ती जलाकर कार्यक्रम  शुरुआत की गई। बाबासाहेब का जन्मदिन पुर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी चन्द्रभान सिंह एवं महापौर विक्रम अहके की उपस्थिति में केक काटकर मनाया गया। 


जिसमे पूर्व केबिनेट मंत्री चौधरी चन्द्रभान सिंह एंव महापौर विक्रम अहके भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव सीताराम पडेहरिया धनश्याम डेहरिया राजाराम डेहरिया सुनिता बम्हनिया सुश्री कमला डेहरिया श्रीमती ज्योती डेहरिया परासिया विधानसभा प्रभारी ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया। श्री चौधरी और अहके ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर ने संबिधान में हर वर्ग के लिये स्थान दिया है तथा वह महा मानव थे जिहोंने दबे, कुचले एंव शोषण के खिलाफ संघर्ष किया है  मेहरा डेहरिया समाज को भव्य अंबेडकर जंयती मनाने के लिए बधाई दी। 

अनेक स्थानों पर रही शीतल ठंडे पेयजल एंव स्वल्पाहार की व्यवस्था 


रैली के दौरान अनेक स्थानों में शीतल ठन्डे पेयजल,कोल्डड्रिंक, छाछ, शर्बत की व्यवस्था यातायात पुलिस थाने के पास पूर्व जिलाध्यक्ष शिवनारायण डेहरिया ने पोहा, छाछ, केले एंव नरसिंहपुर रोड जगन्नाथ स्कूल के पास निगम अध्यक्ष सोनू मांगो ने नमकीन पैकेट वितरित किये वही धर्मेंद्र मिगलानी द्वारा टाकीज के पास बिस्किट पैकेट पानी बोतल रैली में जन समुदाय को वितरित किये जबकि अन्य स्थानो पर ओर भी लोगो ने फ्रूटी पानी की बॉटल का वितरण हुआ जिसके लिये मेहरा डेहरिया समाज के पदाधिकारियों ने धन्यवाद ज्ञापित 

ये रहे मौजूद 



रैली एंव सभा के दौरान मुख्य रूप से मेहरा डेहरिया समिती के संरक्षक सीता राम डेहरिया,राधेलाल डेहरिया, पी आर डेहरिया, टी पी डेहरिया मुख्य सलाहकार शिव नारायण डेहरिया, चंद्रभूषण डेहरिया  परासिया जिला अध्यक्ष लोकेश डेहरिया सचिव दिनेश डेहरिया जिला उपाध्यक्ष ललित डेहरिया विपिन डेहरिया प्रभारी सायबर सेल छिंदवाड़ा बालाघाट , नीलेश डेहरिया प्रधान संपादक उग्र प्रभा, जयविंद डेहरिया चौरई देवचंद डेहरिया मोहन डेहरिया वृंदावन डेहरिया लखन डेहरिया धनौरा हर्रई, भैयालाल डेहरिया ब्लाँक अध्यक्ष अमरवाड़ा मिथलेश डेहरिया संजय डेहरिया जुन्नारदेव, रामबालक डेहरिया, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, सचिन डेहरिया, डॉ०दिलीप मेहरा,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा डेहरिया, रैना हारले, रानू डेहरिया, छाया डेहरिया, छाया मेहरा,ममता डेहरिया मोहिता जगदेव प्रांतीय प्रवक्ता तथा जिले के सभी ब्लाक अध्यक्ष, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष, व्यपारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष, शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष,बलदास डेहरिया राजनीति प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश डेहरिया सहित सैकड़ों की सँख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ