Type Here to Get Search Results !

Kanyavivah news:आज अमरवाडा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह में 520 जोडा सात फेरे लेकर एक दूसरे का थमेंगे हाथ

0

 मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह/कल्याणी एवं दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत अमरवाड़ा में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 4 मार्च  को

============================================


अमरवाडा // उग्र प्रभा 

जनपद पंचायत अमरवाड़ा व नगरपालिका अमरवाड़ा के अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह/कल्याणी एवं दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन 4 मार्च 2025 मंगलवार को अनाज मण्डी प्रागंण अमरवाड़ा में प्रात: 9 बजे से सांसद छिन्दवाड़ा/पांढुर्णा श्री विवेक बंटी साहू के मुख्य आतिथ्य एवं अमरवाड़ा विधायक श्री कमलेश शाह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है।  

      कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय पुन्हार, जनपद पंचायत अध्यक्ष अमरवाड़ा श्री गणेश कंगाली, नगरपालिका अध्यक्ष अमरवाड़ा श्रीमती प्रीति नितिन तिवारी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लेखवती जंघेला व श्री चम्पालाल कुर्चे, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अमरवाड़ा श्रीमती उर्मिला मसराम, नगरपालिका उपाध्यक्ष अमरवाड़ा श्री प्रकाश ठाकुर तथा सर्वश्री शेषराव यादव, टीकाराम चन्द्रवंशी, उत्तम सिंह ठाकुर, दीपक नेमा, नितिन तिवारी, योगेश यादव, विनोद चन्द्रवंशी, सचिन नेमा, सोनू सरसवार, शैलेन्द्र पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न होगा।

      एसडीएम अमरवाड़ा श्री हेमकरण धुर्वे ने बताया कि प्रात: 9 बजे से वर-वधु की उपस्थिति पंजीयन तथा सामग्री वितरण, प्रात: 11 बजे अनाज मण्डी प्रागंण हाईवे वाले गेट से विवाह स्थल शेड तक, प्रात: 11:30 बजे अतिथियों द्वारा संबोधन वैवाहिक कार्यक्रम प्रारंभ, दोपहर 01 बजे स्वरूचि भोज तथा दोपहर 2 बजे वर वधु को आर्शीवाद कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने इस कार्यक्रम में सभी से उपस्थिति का अनुरोध किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ