नगर पालिका परासिया सफाईकर्मियों की मांगो को किया जा रहा अनदेखा, सासंद विवेक साहू से सफाईकर्मियों की अपेक्षा
परासिया //उग्र प्रभा //
परासिया नगरपालिका सफाईकर्मियों के द्वारा दिनांक 24 फरवरी 2025 को समस्त सफाई कर्मचारियों की मांगों के संबंध में सफाई विभाग के सभापति आशीष जायसवाल के माध्यम से कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने हेतु मौखिक चर्चाएं की गयी किंतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं नगरपालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय के द्वारा किसी प्रकार से संबंधित मांगों को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई और नहीं हल निकाला रामपाल पथरेला राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ट्रेड यूनियन, जिला सचिव मनोज दमेला , सह सचिव संजय ओरिया रामचरण मुरैला ब्लॉक अध्यक्ष परासिया के साथ में बैठक करने के उपरांत कोई सकारात्मक हल नहीं होने के कारण हड़ताल जारी है और आने वाले समय में अगर सफाईकर्मियों मांगों का जल्दी से निराकरण नहीं किया गया तो हड़ताल जारी ही रहेगी कोई चर्चा नहीं की जायेगी इसलिए सभी कर्मचारी अपने आंदोलन पर बैठे हुए हैं।समस्त सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के सदस्यों के द्वारा छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू को कर्मचारी प्रतिनिधि मंडल के द्वारा मांग पत्र ज्ञापन पत्र सोपा गया।सभी कर्मचारी गण एवं महिलाएं कर्मचारी आंदोलन में वर्तमान मैं साथ बैठे हुए हैं।
समस्त महिला कर्मचारी तिलकवती, उमा बाई ,लक्ष्मी बाई, प्रभा भाई, विनोदा बाई, लक्ष्मी बाई ,राजा मुरैला , दिमाग चंद मुरैला ,वीरसिंह सतीश चावरे, विजय भाई ड्राइवर , किशोर धवलपुरे, विजय, चिंता, विशाल बागडे, भारत, रंजीत बाबा, हेमकुमार एवं पिंटू आदि समस्त कर्मचारी मुकेश महोबिया, अजय , दुर्गेश खपाड़िया, राकेश खपाड़िया आदि समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे हैं