Type Here to Get Search Results !

रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों पर व्याख्यान माला का आयोजन

0

     मोहिता जगदेव

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

सिर्फ ज्ञान से नहीं मिलती सफलता- सचिन वर्मा

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा : कोई भी डिग्री आपको किसी अवसर के लिए सिर्फ पात्र बनाती है। पर आपका ज्ञान ही आपको सफलता दिलवाता है। लेकिन सिर्फ ज्ञान होना काफी नहीं है यदि आपको अपने ज्ञान को प्रदर्शित करते नहीं आता तो आप सफल नहीं होते क्यांकि सिर्फ ज्ञान होने भर से सफलता नहीं मिलती। और अपने ज्ञान को सभी के समक्ष प्रस्तुत करने की कला आप रंगमंच से सीखते हैं इसीलिए प्रत्येक विद्यार्थी को अपने व्यक्तित्व विकास के लिए रंगमंच से अवष्य जुड़ना चाहिए। उक्त विचार जिले के रंगकर्मी और नाट्य निर्देषन सचिन वर्मा ने शासकीय महाविद्यालय अमरवाड़ा में आयोजित व्याख्यान माला में विद्यार्थियों के समक्ष रखे। विगत दिवस शासकीय महाविद्यालय अमरवाड़ा में युवा उत्सव प्रकोष्ठ एवं कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में नाट्य विधा में रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में नाट्य गंगा संस्था के अध्यक्ष एवं रंगमंडल के गुरू रंगकर्मी सीए सचिन वर्मा उपस्थित हुए। सचिन वर्मा ने विद्यार्थियों को हिन्दी भाषा व्याकरण और उच्चारण की अशुद्धियों पर प्रकाश डालते हुए हिन्दी नाटकों और एकांकी की विषयवस्तु और लेखकों पर चर्चा करते हुए उन नाटकों पर मंचन कर रोजगार के हर आयामों पर प्रकाश डाला। साथ ही श्री वर्मा ने बताया कि नाटक न सिर्फ रोजगार तक सीमित है अपितु व्यतित्व विकास में भी अनुशासन, समय और तनाव प्रबंधन में महत्वपूर्ण है।


कार्यक्रम के पश्चात प्रभारी प्राचार्य डॉ आर एन झारिया ने आभार प्रदर्शन किया एवं आगामी समय में महाविद्यालय में रंगकर्म पर आधारित बीस दिवसीय कार्यषाला आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती ज्योति सूर्यवंशी ने पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ आर एन झारिया, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ ओमप्रकाश अहिरवार, डॉ जितेन्द्र झरवडे, डॉ पिंकी सूर्यवंशी, डॉ प्रतिभा  राजपूत, डॉ सुषमा पटेल, डॉ नमिता चौबे, श्रीमती निकिता सोनपुरे, विजय गुर्वे, अभिषेक कादरे, आशीष पहाड़े, अरुण डहेरिया, सुश्री खुशबू अख्तर, श्रीमती खुशबू विश्वकर्मा उपस्थित थे। साथ ही नाट्यगंगा से दानिष अली, हर्ष डेहरिया और प्रहलाद उइके उपस्थित रहे।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW