Type Here to Get Search Results !

जिले में ऑडिटोरियम निर्माण मेरी प्राथमिकता में शामिल-विवेक बँटी साहू

0

              मोहिता जगदेव

       उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा

नवनिर्वाचित सांसद को सम्मान स्वरूप एक पौधा भेंट किया

आप सभी के साथ एवम् सहयोग से शहर में भव्य ऑडिटोरियम जिले में निर्मित होगा : सांसद विवेक बंटी साहू

उग्र प्रभा समाचार ,छिन्दवाड़ा/: छिन्दवाड़ा जिला अपने साहित्यिक, सांस्कृतिक और नाट्य गतिविधियों के कारण पूरे देश में एक अलग पहचान रखता है। लेकिन एक सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम न होने से इन आयोजनों का वह स्तर नहीं हो पाता जो होना चाहिए। ऑडिटोरियम निर्माण की माँग विगत कई दशकों से छिन्दवाड़ा के कलाकार उठा रहे हैं पर उन्हें अब तक सिर्फ़ आश्वासन ही मिला है। पिछले दिनों इस ही माँग को लेकर शहर की सभी प्रमुख साहित्यिक, सांस्कृतिक और नाट्य संस्थाओं ने ऑडिटोरियम निर्माण समिति का गठन किया था। इस समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने रविवार को ज़िले के सांसद विवेक बँटी साहू से मुलाक़ात की। सदस्यों ने नवनिर्वाचित सांसद को सम्मान स्वरूप एक पौधा भेंट किया। समिति के सदस्यों से मिलकर जिले के सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि जिले में ऑडिटोरियम निर्माण मेरी प्राथमिकता में शामिल बिंदु है जिसे लेकर आप सभी को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं बल्कि आप सभी के साथ एवम् सहयोग से शहर में भव्य ऑडिटोरियम जिले में निर्मित होगा।नवनिर्वाचित सांसद के सकारात्मक रवैये से सभी में उत्साह है एवं सभी ने सांसद महोदय के साथ कदम से कदम मिलाकर इस कार्य को पूर्ण करने में सहभागिता दर्ज करने की बात कही ।

सांसद महोदय से भेंट के दौरान समिति संरक्षक अवधेश तिवारी, विजय आनंद दुबे, अध्यक्ष सचिन वर्मा, उपाध्यक्ष प्रीति जैन शक्रवार, कोषाध्यक्ष अशोक जैन, सचिव ऋषभ स्थापक, मीडिया प्रभारी राकेश राज, कार्यकारिणी सदस्य के के मिश्रा, दिनेश भट्ट, रोहित रूसिया, अमित सोनी, वैशाली मटकर, स्वाति चौरसिया, दानिश अली, विकास वात्सल्य, सी एल चौरसिया, नितिन वर्मा,  संजय मटकर आदि समिति सदस्य उपस्थित रहे।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW