मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
""एक पेड़ मां के नाम अभियान के पीछे एक गहरा भावनात्मक तत्व है जो माँ के अनमोल योगदान का प्रतीक है'' : पुष्पा सिंह
""यह केवल अभियान नही बल्कि प्रकृति को हरा भरा बनाने का संकल्प है '': मनीषा मिश्राउग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा "एक पेड़ माँ के नाम ''एक अनूठा वृक्षारोपण अभियान है । इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ मातृत्व का सम्मान ,हरे भरे परिदृश्य को और अधिक हरा भरा बनाना है । इसी अभियान को बढ़ाने छिंदवाड़ा की वसुधा महिला ग्रुप ने सामाजिक दृष्टि से किए जा रहे लोकोपकारी कार्यों की सतत श्रृंखला को बढ़ाते हुए "एक पेड़ मां के नाम" के तहत शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल कैलाशनगर छिंदवाड़ा में धरा के श्रृंगार व मां के अनमोल योगदान के सम्मान हेतु वृक्षारोपण किया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य मनीषा मिश्रा, चंदा चंदेल, पुष्पा सिंह, शिखा वर्मा, अर्चना घोघरे, सुनंदा सोमकुंवर और वर्षा कोल्हे प्रमुख थी।

