Type Here to Get Search Results !

15अगस्त,अम्बेडकर भवन सिवनी, में सामाजिक चिंतनसभा की बैठक हुई सम्पन्न

0

 15अगस्त, अम्बेडकर भवन सिवनी, में सामाजिक चिंतनसभा की बैठक हुई सम्पन्न 

Head line 

राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा के नेतृत्व में ST/SC/OBC सर्व सामाजिक संगठनों के साथ सामाजिक एवं समाज पर हो रहे अन्यया,अत्याचार, को लेकर चर्चा, 

१.)सामाजिक सोच समाज में रिसोर्स उत्पन्न करने के लिए व्यवस्थाएं क्या है,यह सोचना हमारे लिऐ बहुत ही ज़रूरी है 

 २.)आप सब लोग देख रहे है,हमारा समाज की दिशा और दशा क्या होती जा रही है इतने सारे सगंठन है फिर भी हम मजबूत क्यों नहीं हो पा रहें है  इन सब की वजह हम सब लोग हैं आजकल के युवाओं में सामाजिक सोच बहुत कम दिखाई दे रही है  यही कारण है कि हम शोषण के शिकार हो रहा है

३)  युवाओं में सामाजिक सोच कैसे आएगी युवाओं को मजबूत करने के लिए हमारे पास क्या उपाय है?  


४) अत्याचार और शोषण से जूझने का क्या कारण और हमारी पीढ़ी को बचाने के लिए हमारे पास क्या योजनाएं है ? 

५)  हमारा दोस्त कौन है दुश्मन कौन है यह पहचानना बहुत ही जरूरी है आज के समय मै ? 

"इन विभिन्न बिंदु पर चर्चा हुई


इस चिंतन सभा में आमंत्रित रहे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष RKM श्री संजय विश्वकर्मा जी, (राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग भारत,सदस्य)उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतलाया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहां है कि राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा का (NGO रजिस्ट्रेशन)आने वाला है उसके बाद संगठन विचारधारा वा"उद्देश्य"और नहीं रणनीति के साथ आगे संगठन का विस्तार का कार्य करेंगे, और अभी वरिष्ठ पदधिकारी के साथ बैठक वा चर्चा कर नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा इसमें राष्ट्रीय स्तर, प्रदेश स्तर ,जिला स्तर, शामिल है,और उनके द्वारा जिला सिवनी के सदस्य एवं ब्लॉक पदाधिकारी के सहमति से आज रवि इवनाती को जिला कार्यवाहक अध्यक्ष RKM पद नियुक्त किया, आशा और विश्वास है कि आप की टीम सभी संगठन के प्रतीक निष्ठा भाव से कार्य करते हुए,सभी वर्गों का सम्मान करते हुए,पीड़ित के सहायक बनते हुए अन्यया, अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएंगे! इस बैठक में उपस्थित RKM पदाधिकारी, टेकचंद धुर्वे, बालकृष्णा,बलराम मरकाम,हरिओम उईके, सोमनाथ, अनुसूची जनजाति छात्र संघ,अध्यक्ष विक्की, अजीत टेकाम, राहुल दारासिया,GSU के संतकुमार इवनाती, रजनीश उइके, मुस्लिम वर्ग से, आदिल खान, इत्यादि सदस्य सम्मिलित रहे और सभी लोग मिलकर पीड़ितों को न्याय दिलाने का कार्य करेंगे जिंदाबाद!

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW