Type Here to Get Search Results !

पश्चिम वन क्षेत्र हर्रई के द्वारा सागौन तस्करी करते हुए आयसर वाहन जप्त कर राजसात की कार्यवाही

0

 पश्चिम वन क्षेत्र हर्रई के द्वारा  सागौन तस्करी करते हुए आयसर वाहन जप्त कर राजसात  की कार्यवाही

हर्रई //उग्र प्रभा //मुख्य वन संरक्षक एव पुर्व वनमंडलाधिकारी  छिंदवाड़ा एवं उपवनमंडलाधिकारी अमरवाडा के निर्देशानुसार पश्चिम वन परिक्षेत्र हर्रई सा.के अन्तर्गत रात्रिकालीन गश्त के दौरान दिनांक 25/07/2024 को प्रातःकालीन एक नग आयसर प्रो वाहन क्रमांक MH-40 BG-0810 चेंसिस नं. MC2G3HRC0HB125676 को ढोडावेली कुकेरपानी, सांभरडोह पीडब्ल्यूडी मार्ग पर 


 अवैध इमारती काष्ठ सागौन लटठा 22 नग = 3.396 घनमीटर लोड कर परिवहन करते हुए मौके पर जप्त कर मध्यप्रदेश वनोपज (व्यापार विनियमन )अधिनियम 1969 की धारा 1,2, 5, 15 एवं 18 के तहत  जप्ती की कार्यवाही की गई। जप्त शुदा वाहन की अनुमानित कीमत 12000 00 लाख एवं जप्त इमारती की काष्ठ 285192 का आंकलन किया गया जिसमे  वन परिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम हर्रई पी एस  बास्केल सुदीप कुमार धुर्वे योगेश कुमार अतरी अंकित तोमर देवेन्द्र नागवंशी सुरक्षा श्रमिक की मुख्य भूमिका  रही।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW