Type Here to Get Search Results !

चांद कॉलेज में "उच्च शिक्षा से इंसानियत निर्माण"विषय पर कार्यशाला

0

   मोहिता जगदेव

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा 

"उच्च शिक्षा इंसानियत निर्माण के मूल्यों का तकाजा है": प्रो. कामना वर्मा 

"समग्रता में जिए जीवन में अफसोस होता ही नहीं है ": प्रो कामना वर्मा 

"विशिष्ट उपलब्धि को असाधारण परीक्षा से गुजरना पड़ता है": प्रो. अजीत डहेरिया 

"उच्च शिक्षा की वैचारिक नींव पर भावी महल खड़ा होता है": प्रो. अमर सिंह 

उग्र प्रभा समाचार ,चांद छिंदवाड़ा: शासकीय महाविद्यालय चांद में व्यक्तित्व विकास और रासेयो द्वारा उच्च शिक्षा से इंसानियत निर्माण विषय आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि बतौर बोलते हुए कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा की पूर्व प्राचार्य प्रो. कामना वर्मा ने सभाकक्ष में उपस्थिति छात्रों को जीवन प्रबंधन के दुर्लभ सूत्र बताते हुए कहा कि उच्च शिक्षा इंसानियत निर्माण के मूल्यों का तकाजा है। हमें जीवन को समग्रता में जीने के बेहतरीन पलों को यादगार बनाना चाहिए। जीवन में जब हर क्षण को सौ प्रतिशत ऊर्जा का भरपूर आनंद लेकर जिया जाता है तो फिर अफसोस के लिए कोई जगह नहीं बचती है
विशिष्ट अतिथि वक्ता शासकीय महाविद्यालय बिछुआ के अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष प्रो. अजीत डहेरिया ने कहा कि विशिष्ट उपलब्धियों के असाधारण काम करने पड़ते हैं। सामान्य सोच से सामान्य कर्म होते हैं और परिणाम भी कोई खास नहीं मिलते हैं। प्राचार्य प्रो. अमर सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा संस्थान व्यक्ति की वैचारिक नींव को सर्वोत्कृष्ट चरित्र से गढ़ते हैं जिस पर भविष्य में सपनों का राजमहल खड़ा होता है। प्रो. रजनी कवरेती ने कहा कि छात्रों को स्वर्णिम भविष्य निर्माण की जितनी भूख होगी, उसके रास्ते एक के बाद एक खुलते चले जाते हैं। कार्यशाला में समस्त स्टॉफ और छात्रों का भरपूर सहयोग रहा।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW