Type Here to Get Search Results !

शास.उ. मा. वि. हडाई ग्रीष्मकालीन समर कैंप में छात्र सीख रहे, चित्रकारी और पेंटिंग की कला

0

 शास.उ. मा. वि. हडाई  ग्रीष्मकालीन समर कैंप में छात्र सीख रहे, चित्रकारी और पेंटिंग की कला 

हर्रई / उग्र प्रभा - ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान,जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश अनुसार समस्त शासकीय विद्यालय में समर कैंप आयोजित हो रहे हैं, जिसमें छात्रों की शारीरिक एवं मानसिक विकास के उद्देश्य से, समर कैंप के दौरान अनेक गतिविधियों जैसे क्रिकेट, बैडमिंटन, लंबी कूद, ऊंची कूद, चित्रकारी, पेंटिंग, रंगोली, कबड्डी, के माध्यम से, छात्रों में नई ऊर्जा का संचार हो, इसी उद्देश्य से दिनांक 13 मई से 13 जून 2024 तक समर कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमें छात्रों को अनेक प्रतियोगिता के माध्यम से खेल के प्रति जागरूक करना है, प्रत्येक छात्र-छात्राओं में एक कला छिपी होती है, जिसे उजाकर करना  मुख्य उद्देश्य है, 

संस्था के प्राचार्य ए,एस, परतेती के निर्देशन में दिनांक 13 से समर कैंप का प्रारंभ किया गया, साथ ही साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले छात्र-छात्राओं को, संस्था के माध्यम से पुरस्कृत किया जाएगा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हड़ाई के खेल प्रभारी शिक्षक मनीष जैन ने बताया कि, छात्रों को प्रतिदिन नए-नए खेल के माध्यम से, उनके शारीरिक और मानसिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े,*

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW