राष्ट्रीय सिकल सेल एनिमिया उन्मूलन अभियान एवं 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम हुआ
कार्यक्रम गुलाबरा वार्ड क्र. 44 के एडवांस पब्लिक स्कूल के सामने हुआ कार्यक्रम
छिंदवाड़ा उग्र प्रभा :- राष्ट्रीय सिकल सेल एनिमिया उन्मूलन अभियान एवं 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहडोल के लालपुर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज मोदी की गारंटी है। लेकिन आप लोग झूठी गारंटी देने वालों से सावधान रहें। वो झूठी गारंटी देकर अपने परिवार को आगे बढ़ाना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि उनकी गारंटी में छुपे खोट को आप पहचान लीजिए। श्री मोदी जी ने कहा कि मध्यप्रदेश के लोगों ने भी साक्षात देखा है जब शहडोल संभाग में केन्द्रीय जनजाति विश्वविद्यालय खुला तो उसका नाम भी उन्होंने अपने परिवार के नाम पर रख दिया जबकि शिवराज सिंह चौहान जी की सरकार ने छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम महान गौंड क्रांतिकारी राजा शंकरशाह के नाम पर रखा है । इसके बाद वे शहडोल जिले के पकरिया गांव में पेसा कानून समितियों, स्वयं सहायता समूहों की लखपति दीदियों, जनजातीय समुदाय और गांव फुटबाल क्लब के कप्तानों से चर्चा और उनके विचार जाने और उन्हें सुझाव भी दिए ।
भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू की उपस्थिति में राष्ट्रीय सिकल सेल एनिमिया उन्मूलन अभियान एवं 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम गुलाबरा वार्ड क्र. 44 के एडवांस पब्लिक स्कूल के सामने हुआ । भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने आयुष्मान के कार्ड एवं सिकल सेल्स के कार्ड वाटे । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने न सिर्फ भारत की बल्कि पूरी दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना लाई हमारे देश के 55 करोड़ लोगों को 5 लाख रूपये तक के निशुल्क ईलाज करा सकते है । श्री साहू ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल में गरीब को महंगे इलाज से छुटकारा देने की गारंटी नहीं दे सके लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार ने स्वास्थ्य की गारंटी दी है। वह 70 साल में धुएं से छुटकारा दिलाने की गारंटी नहीं दे सके भाजपा की मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना से 10 करोड़ महिलाओं को धुंआ से मुक्त किया है इस अवसर पर नगर पालिक निगम कमिश्नर राहुल सिंह एवं भाजपा नेता गण उपस्थित रहे
