Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री मोदी ने निहारी छिंदवाड़ा के कलाकार रजत की रंगोली

0

संवाददाता-  मोहिता जगदेव

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

रजत के हाथों की कला को मोदी की प्रशंसा छिंदवाड़ा का गौरव है ": पर. अमर सिंह 

जत की रंगोली की मोदी द्वारा प्रशंसा म. प्र. की कला का सम्मान है": प्रो. अमर सिंह

रजत ने एक बार रंगोली बनाने में कदम रख पीछे नहीं देखा ": प्रो. अमर सिंह

संकल्प, जुनून व सतत अभ्यास उत्कृष्टता प्राप्ति के मूल मंत्र हैं": प्रो. अमर सिंह

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा: कहते हैं कि अगर रगड़ने में अति की जाए तो चंदन से भी अग्नि प्रकट हो जाती है। प्रतिभा लोहा मनवा लेती है, ऐसी छलांग लगाती है कि आदमी फर्श से अर्श पर पहुंच जाता है। अभ्यास से असंभव भी संभव हो जाता है और साधारण व्यक्ति भी असाधारण चमत्कार कर देता है। रियाज की जादुई सुपरशक्ति अभावों की भट्टी में तपकर कैसे प्रधानमंत्री से अपनी प्रशंसा करवाती है इसका जीवंत उदाहरण पेश किया है छिंदवाड़ा के मशहूर रंगोली कलाकर रजत गढ़ेवाल ने।

मौका था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह का , जहां रजत ने प्रधानमंत्री की छवि उकेरने के साथ दो वंदे भारत ट्रेन का 8x8 के कैनवस पर सजीव चित्रण कर मोदी जी से सराहना बटोरी। प्रधानमंत्री के साथ रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने ट्वीट कर और मध्यप्रदेश के राज्यपाल माननीय मंगुभाई पटेल को भी रजत की रंगोली की भूरि भूरि प्रशंसा करने को विवश किया। रजत को मिली इस राष्ट्रीय स्तर की ख्याति तक पहुंचने में पिछले 15 वर्षों तक पसीना बहाकर कठोर परिश्रम की कठिन तपस्या लगी है। पी. जी. कॉलेज छिंदवाड़ा के भूतपूर्व छात्र रजत  ने जिस तरह से रंगोली बनाने में कम उम्र में जो महारत हासिल की है, वह किसी और के लिए अद्भुत है, अकल्पनीय है और असंभव भी है। रजत की इस उपलब्धि पर उनके गुरू प्रो.अमर सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री की प्रशंसा संपूर्ण मध्यप्रदेश की कला का सम्मान है। रजत ने एक बार रंगोली में कदम रखा, फिर पीछे मुड़ने का नाम नहीं लिया। अभी रजत का अनंत ऊंचाइयों को छूने का भविष्य उज्जवल है। रजत को समस्त पी. जी. कॉलेज छिंदवाड़ा परिवार ने बधाई, शुभकामनाएं और शुभाशीष प्रेषित किया है।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW