Type Here to Get Search Results !

Divorce Celebration : डिवोर्स सेलिब्रेशन कार्यक्रम निरस्त

0

 

Divorce Celebration : डिवोर्स सेलिब्रेशन कार्यक्रम निरस्त 


भोपाल उग्र प्रभा समाचार
- चर्चाओं में आया डिवोर्स सेलिब्रेशन कार्यक्रम को अंततः ना मनाने का फैसला लिया गया, विवादों में आने के बाद आयोजक द्वारा ये फैसला लिया गया देश का ये पहला कार्यक्रम होने वाला था।संस्कृति बचाओ मंच ने भी भोपाल में होने वाले तलाकशुदा लोगों के डिवोर्स सेलिब्रेशन कार्यक्रम का विरोध किया दरअसल भोपाल संस्था के तलाकशुदा पति अपने तलाक का जश्न मनाने की तैयारी में थे। इस पार्टी में लोगों को बुलाने के लिए बिल्कुल शादी की तरह कार्ड तक बांटे गए थे।और इस पार्टी का आयोजन 18 सितंबर को रखा गया था ।पार्टी ऑर्गनाइज कर रही भाई वेलफेयर सोसायटी के प्रमुख काउंसलर डॉ संदीप गोहे ने बताया कि इस पार्टी में 200 ऐसे लोग शामिल होंगे, जिनका कड़े संघर्ष के बाद तलाक हुआ है। डॉ संदीप जी आगे बताते हैं कि पार्टी किसी को ठेस पहुंचाने के मकसद से नहीं कर रहे हैं। संस्था का सिर्फ इतना ही उद्देश्य है कि पुरानी जिंदगी को तिलांजलि देकर नई जिंदगी की शुरुआत की जाए। पुरानी जिंदगी को तिलांजलि देकर नई जिंदगी की शुरू करने वाले पतियों के सम्मान में यह कार्यक्रम रखा हैवो आगे बताते है की हम ऐसे पतियों के लिए यह कार्यक्रम कर रहे हैं जो पत्नी के अत्याचारों से दुखी होकर हताश-निराश हैं। कई तो टूटी शादियों में लड़की पक्ष से मिली प्रताड़ना, कानूनी लड़ाई और आर्थिक मोर्चे से टूटकर खुदकुशी तक कर लेते हैं। ऐसे लोगों को संबल देने के लिए, उन्हें सम्मानित करने के लिए हमने यह आयोजन करने का फैसला किया है। लोग शादी का जश्न मनाते हैं, लेकिन तलाक का उत्सव उससे ज्यादा जरूरी है। हर पुरुष अत्याचारी नहीं होता, इसी तरह हर स्त्री बेचारी नहीं होती।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW